जिला कारागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन एवं एड्स रोगी बंदियों के विशेष बैरक का निरीक्षण किया गया। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 19 दिसंबर 2022

जिला कारागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन एवं एड्स रोगी बंदियों के विशेष बैरक का निरीक्षण किया गया।

जिला कारागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन एवं एड्स रोगी बंदियों के विशेष बैरक का निरीक्षण किया गया। 

आगरा-19.12.2022/आज मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा विवेक संगल के निर्देशानुसार जिला कारागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन एवं एड्स रोगी बंदियों के विशेष बैरक का निरीक्षण किया गया। शिविर में जिला कारागार, आगरा के अधीक्षक  पी0डी0 सलोनिया, कारापाल/उप कारापाल हरवंश पांडे, के0पी0 सिंह एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे। 
शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्राधिकरण के सचिव, श्री ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी द्वारा बंदियों को उनके अधिकारों एवं निःशुल्क विधिक सहायता के विषय पर विस्तार से विधिक जानकारी दी गई। साथ ही ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी द्वारा एड्स पीड़ित बंदियों के विशेष बैरक के निरीक्षण के दौरान एच.आई.वी. पीड़ित 33 बंदियों से वार्ता की गई, बंदियों ने किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं बताई, फिर भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधीक्षक  पीडी सलोनिया एवं कारापाल को निर्देशित किया गया कि एच.आई.वी. पीड़ित बंदियों को मनोरंजन हेतु बैरक में टी0वी0 एवं गेम (जैसे लूडो, कैरम बोर्ड) तथा समुचित साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाना सुनिश्चित करें तथा जिन निरुद्ध बंदियों के पास मुकदमे की पैरवी किए जाने हेतु तथा जेल अपील तैयार किए जाने हेतु अधिवक्ता नहीं हैं, वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता की मांग कर सकते हैं।
-------------

video

Pages