आगरा जिलाधिकारी ने आगामी जी-20 प्रतिनिधिमंडल के प्रस्तावित भ्रमण मार्ग में होटल हावर्ड प्लाजा से ताजमहल तक स्थलीय निरीक्षण किया।
जनपद आगरा :-आज जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने आगामी जी-20 प्रतिनिधिमंडल के प्रस्तावित भ्रमण मार्ग में होटल हावर्ड प्लाजा से ताजमहल तक स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाबू जगजीवन राम पार्क में मैट्रो द्वारा चल रहे र्सौन्दर्यीकरण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने को निर्देशित किया, बाबू जगजीवन राम पार्क के सामने होटल व मकान स्वामियों से एक समान रंगाई पुताई, सौन्दर्यीकरण के कार्य शीघ्र पूर्ण कराने को कहा, साथ ही होटल हॉवर्ड प्लाजा को भी शीघ्र रंगाई-पुताई तथा सौन्दर्यीकरण कराने को कहा। उक्त के पश्चात् जिलाधिकारी महोदय ने ताजमहल तक भ्रमण कर सड़क निर्माण, सौन्दर्यीकरण तथा प्लांटेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। आई लव आगरा प्वाइंट पर चल रहे सौन्दर्यीकरण कार्य को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण तथा रंगोली बनाये जाने हेतु अपर सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आनन्द कुमार सिंह, अपर मजिस्ट्रेट ऋषि साहू एवं लो0नि0वि0 अधिशासी अभियंता पी0के0 शरद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
-----------------------