आगरा के गाँव कलवारी मे चल रही फ़िल्म की सूटिंग कलवारी मे हो रही 'एक राक्षस' फ़िल्म की सूटिंग, लोगो की उमड़ी भीड़ - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 22 जनवरी 2023

आगरा के गाँव कलवारी मे चल रही फ़िल्म की सूटिंग कलवारी मे हो रही 'एक राक्षस' फ़िल्म की सूटिंग, लोगो की उमड़ी भीड़

आगरा के गाँव कलवारी मे चल रही फ़िल्म की सूटिंग

कलवारी मे हो रही 'एक राक्षस'  फ़िल्म की सूटिंग, लोगो की उमड़ी भीड़

आगरा: टीवी सीरियल हो या फिर कोई फिल्म की शूटिंग, अब शूटिंग के लिए ताजनगरी बेहतर मानी जाने लगी है। फिल्म और टीवी के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ताज के साए में अपने फिल्म और टीवी की शूटिंग के लिए आते हैं तो वहीँ फ़िल्म की सूटिंग के लिए आगरा गाँव के छोटे-छोटे इलाके भी ऐसे हैं जो शूटिंग के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं। रविवार को आगरा के कलवारी गाँव मे एक फ़िल्म की शूटिंग हुई। इस शूटिंग को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।

गाँव के भाजपा नेता ने सभाला फ़िल्म के मैंनेजमेंट का जुम्मा
भाजपा नेता सलीम खान अब्बास ने गाँव मे चल रही फ़िल्म एक राक्षस की सूटिंग के लिये मेनेजमेंट का जुम्मा सभाला, उन्होंने अपने लोग सूटिंग के दौरान एकत्रित किये ताकि लोगो की भीड़ मे कोई उपद्रव ना होने पाए।

एक राक्षस फ़िल्म की हुई शूटिंग
कलवारी गाँव के अब्बास मार्किट मे परचूनी की दुकान पर फ़िल्म 'एक राक्षस' के लिए शूटिंग की गई। फ़िल्म के निर्माता अरशद अली ने बताया कि यह फ़िल्म एक छोटे बच्चे के अगवा होने की कहानी पर आधारित है और अधिकतर शूटिंग आगरा में ही होनी है। इसीलिए आगरा के मुख्य मुख्य क्षेत्र को इस फ़िल्म की शूटिंग में शामिल किया गया है। आज कलवारी गाँव मे हो रही है।

यह कलाकार है मुख्य किरदार में
फिल्म 'एक राक्षस' मे निर्माता/निर्देशक अरशद अली, कलाकार मोहम्मद जैद, सुमालिया खान, लकी, विलाल प्रिन्स, मुस्कान, शमशेर खां, आसिफ अब्बास, अर्जुन सिंह, आशु खान, करन सिंह, राजकुमार, शकील उस्मानी, आदि अन्य कलाकार है

video

Pages