शास्त्रीपुरम में झूलेलाल जयंती 23 मार्च, 2023 को धूमधाम से मनाई जाएगी - नानक चंद्र - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 26 फ़रवरी 2023

शास्त्रीपुरम में झूलेलाल जयंती 23 मार्च, 2023 को धूमधाम से मनाई जाएगी - नानक चंद्र

शास्त्रीपुरम में झूलेलाल जयंती 23 मार्च, 2023 को धूमधाम से मनाई जाएगी - नानक चंद्र

शास्त्रीपुरम में जल्द शुरू होगा भगवान श्री झूलेलाल जी के मंदिर का निर्माण- भारत वाधवानी

सर्व सम्मति से  संयोजक  हेमंत जेठानी तथा सह- संयोजक सागर चावला, विक्रम मोहनानी तथा कपिल आयलवानी को बनाया गया

मेला कमेटी का  प्रमुख भारत वाधवानी, व्यवस्था प्रमुख नरेश बत्रा को बनाया गया

22 मार्च को घटिया से निकलने वाली भव्य शोभायात्रा तथा 26 व 27 मार्च को मीना बाजार फील्ड में लगने वाले भव्य सिंधी समाज के मेले में पंचायत की पूर्ण भागीदारी रहेगी


आगरा। संवाददाता। पूज्य सिंधी पंचायत शास्त्रीपुरम की जनरल बेठक 26 फरवरी को नंदिनी रेस्टोरेंट में हुई, जिसमें पिछले एक साल के आय- व्ययों का लेखा जोखा पंचायत के सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया गया तथा आगामी 23, मार्च को होने वाले चेटीचंड महोत्सव की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें सुबह आरती के साथ दोपहर में भव्य भंडारा व सांस्कृतिक कार्यक्रम  होगा, शाम को झांकियों और बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा निकालने की सहमति हुई शोभा यात्रा पश्चिम पुरी होते हुए शास्त्रीपुरम तिकोनिया पार्क से भ्रमण करते हुए बल्केश्वर घाट पर ज्योति विसर्जन के साथ संपन्न होगी ! 
पंचायत के महामंत्री नरेश बत्रा ने बताया शास्त्रीपुरम में  झूलेलाल जयंती बहुत ही धूमधाम व हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाएगी, जिसमें सिंधी कल्चर की झलक मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी, बैठक में अध्यक्ष नानक चंद्र, नरेश बत्रा, भारत वाधवानी, आनंद कुमार, नारायण दास, एम डी चावला, सागर चावला,विक्रम मोहनानी, कपिल आयलवानी आदि मौजूदगी रही।

video

Pages