फुलेरा दौज के अवसर पर सर्व समाज शादी सम्मेलन द्वारा 31 जोड़ों को शादी के पवित्र बंधन में जोडा
आगरा।राम द्धार पटेल धर्मशाला रामबाग नुनहाई मे सर्वसमाज शादी सम्मेलन के तत्वावधान मे 31जोडो को आशीर्वाद देकर के नवविवाहित जीवन की शुरुआत हुई सम्मेलन मे मुख्य अतिथि बैध औगडनाथ प्रजापति ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम के बिशिष्ट अतिथि धर्मवीर प्रजापति टेहू जिला सचिव(वरिष्ठ समाज सेवी),सतीश चन्द्र गोला जिला कोषाध्यक्ष(डीएसपी अधिकार दल),रामखिलाडी चूना बाले,नेत्रपाल गोला,अशोक प्रजापति, शीलेन्द्र, बीरी सिह संदीप प्रजापति आदि ने फीता काट कर सम्मेलन का शुभारम्भ किया इसी कडी मे सम्मेलन के अध्यक्ष मा. असगर अलवी ने बताया अव तक 4500 जोडो की शादी करा चुके है,उपाध्यक्ष गिर्राज सिह गोला,प्रेम सिह कुशवाहा, रामबाबू पंडित, राजू गुप्ता,मेराज अल्वी एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की मोजूदगी मे सम्मेलन सम्पन हुआ।