रेमेडियल शिक्षण कमजोर बच्चों हेतु सबसे अनिवार्य- डा. आईपीएस सोलंकी - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

रेमेडियल शिक्षण कमजोर बच्चों हेतु सबसे अनिवार्य- डा. आईपीएस सोलंकी

रेमेडियल शिक्षण कमजोर बच्चों हेतु सबसे अनिवार्य- डा. आईपीएस सोलंकी


जनपद आगरा:-जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में आज से उच्च प्राथमिक स्तरीय हिंदी भाषा का रेमेडियल प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट आगरा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा की कक्षा के कमजोर बच्चों हेतु रेमेडियल शिक्षण सबसे अधिक आवश्यक है इस माध्यम से कमजोर छात्रों के लर्निंग गैप को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हिंदी विषय भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं अन्य विषय अतः हमें इस पर सबसे अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि बच्चा अपने विचारों की अभिव्यक्ति हिंदी भाषा में ही करता है। आज 30 जनवरी 2023 से संचालित गणित रिमेडियल प्रशिक्षण का भी समापन हुआ जिसमें अंतिम सत्र में संदर्शिका को विद्यालय में छात्रों के मध्य ले जाने एवं उस पर आधारित शिक्षण करने पर जोर दिया गया। जिसमें तीन दिवसीय 7 बैचों के अंतर्गत 800 से अधिक शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय ने किया इस अवसर पर हिंदी रिमेडियल प्रशिक्षण प्रभारी अनिल कुमार गणित रिमेडियल प्रशिक्षण प्रभारी यशपाल सिंह तथा सन्दर्भदाता डा.अनुराग शर्मा, सत्यपाल सिंह, प्रार्थना मिश्रा, सुमीत कुमार गौतम, अंजलि जैन, आनंद कमल सहित समस्त डायट स्टाफ मौजूद रहा

video

Pages