आगरा में युवक की पीट—पीट कर हत्या के बाद तनाव. कड़ी सुरक्षा में हुआ युवक का अंतिम संस्कार. सात आरोपी अभी तक गिरफ्तार - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

आगरा में युवक की पीट—पीट कर हत्या के बाद तनाव. कड़ी सुरक्षा में हुआ युवक का अंतिम संस्कार. सात आरोपी अभी तक गिरफ्तार

आगरा में युवक की पीट—पीट कर हत्या के बाद तनाव. कड़ी सुरक्षा में हुआ युवक का अंतिम संस्कार. सात आरोपी अभी तक गिरफ्तार

जनपद आगरा:-सोमवार रात को मंटोला निवासी युवक आबिद की पीट पीट कर हत्या के मामले में पूरे इलाके में तनाव फैला हुआ है. इसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. मंगलवार दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद युवक का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही. पुलिस ने अभी तक इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये है पूरा मामला
घटिया मामू भांजा में 27 वर्षीय आबिद सोमवार रात को रेलवे लाइन के पास खून से लथपथ मिला था. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्प्ताल में भर्ती कराया. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. युवक की हतया के बाद जानकारी पर पुलिस आयुक्त समेत कई थानेां का फोर्स पहुंच गया. रकाबगंज पुलिस ने मृतक के पिता मोहम्मद वकार की तहरीर पर सात आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया है. मृतक के पिता ने काजीपाड़ा निवासी संजू, टीटू, विक्रम उर्फ बकरा, संतोष, कालू, नरेंद्र आदि पर पुरानी रंजिश में बेटे पर हमला करने और पत्थर डंडे और चाकू से प्रहार करने का आरोप लगाया. बताया गया है कि एक सप्ताह पहले आरोपियों का आबिद से विवाद भी हुआ था. विवाद की वजह रुपयों का लेन—देन बताया गया है.

video

Pages