भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा की हुई महत्वपूर्ण बैठक, आगामी निकाय चुनाव मे मजबूत करेगी कार्यकर्त्ता - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा की हुई महत्वपूर्ण बैठक, आगामी निकाय चुनाव मे मजबूत करेगी कार्यकर्त्ता

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा की हुई महत्वपूर्ण बैठक, आगामी निकाय चुनाव मे मजबूत करेगी कार्यकर्त्ता

आगरा : जयपुर हाउस स्थित ब्रजक्षेत्र कार्यालय पर  भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा की आगामी निकाय चुनाव को देखते हुऐ और वार्ड मे कार्यकर्त्ता को मजबूत करने के लिए बैठक हुई, बैठक की अध्यक्षता ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष सरदार गुरप्रीत सिंह की उपस्थित मे की गई जिसमे ब्रज, जिला, महानगर, मण्डल आदि कई पदाधिकारी उपस्थित रहे, वही अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप जैन भण्डारी ने कहा की केंद्र और राज्य की सरकार हर वर्ग के विकास में लगी है। योजनाओं में 40 फीसद हिस्सेदारी तो अल्पसंख्यक समाज की ही है। समाज को समझाया जाएगा कि जब सरकार जाति देख कार्य नहीं कर रही, तो मतदान के लिए हम क्यों जाति देखें। मोर्चा अल्पसंख्यकों के बूथों पर कमल खिलाने के लिए जुटेगा। इसके लिए बूथ इकाई को मजबूत किया जा रहा है

निकाय चुनाव से पहले बूथ को मजबूत करने की तैयारियों मे भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा

और उन्होंने कहा की सूबे में विकास के लिए सरकार पूरे मनोयोग से जुटी है। संक्रमण काल में भी लोगों के राशन की चिंता सरकार ने की, इसमें भी सर्वाधिक अल्पसंख्यक समाज को लाभ मिला है। उन्होंने संगठन इकाई के साथ बैठक कर पूरी ताकत से नेतृत्व द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों और निकाय चुनाव को सफल बनाने में जुटने को कहा। मोर्चा  अल्पसंख्यकों के बूथों पर कमल खिलाने के लिए जुटेगा। इसके लिए बूथ इकाई को मजबूत किया जा रहा है, बैठक मे जिला अध्यक्ष दिलीप जैन भण्डारी, उपाध्यक्ष आशीष जैन, भल्ला कुरैशी, प्रवेश जैन, जिला मीडिया प्रभारी सलीम खान अब्बास, जिला महामंत्री सचिन जैन, हाजी आज़ाद, जिला मंत्री नशीम खान, सोशल मीडिया प्रभारी राहुल जैन, चाँद अल्वी, मुनवर खान आदि जिला मोर्चा और महानगर मोर्चा की टीम उपस्थित रही

video

Pages