आगरा में राठौर सामूहिक विवाह समारोह सम्मेलन हुआ आयोजित - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

आगरा में राठौर सामूहिक विवाह समारोह सम्मेलन हुआ आयोजित

आगरा में राठौर सामूहिक विवाह समारोह सम्मेलन हुआ आयोजित


जनपद आगरा:-फुलेरा दूज वेडिंग गार्डन तोरा चौकी 125 फुट रोड पर राठौर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का जिसमें 41 जोड़ों की शादी कराई गई इस मौके पर फिरोजाबाद, एटा ,मध्य प्रदेश ,राजस्थान, आगरा ,शमशाबाद आदि क्षेत्र से जोड़ें आए और इस मौके पर राठौर जन जागरण समिति के नेतृत्व में गृहस्थी पूरा सामान उपहार स्वरूप दिया गया
इस विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती लक्ष्मी देवी चेयरमैन शमशाबाद, सांसद  प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल,  दिनेश राठौर डायरेक्टर महेश एडविन ऑयल, श्रीमती नूतन राठौर मेयर फिरोजाबाद आदि उपस्थित रहे
विवाह समारोह के मौके पर अध्यक्ष चंदन सिंह राठौर, संयोजक दिनेश राठौर, कोषाध्यक्ष सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

video

Pages