प्राथमिक विद्यालय-अरनौटा, तहसील-बाह, आगरा, में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

प्राथमिक विद्यालय-अरनौटा, तहसील-बाह, आगरा, में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

प्राथमिक विद्यालय-अरनौटा, तहसील-बाह, आगरा, में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। 

जनपद आगरा:-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली;उत्तर प्रदेश; राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं मा० जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा विवेक संगल के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में, प्राथमिक विद्यालय-अरनौटा, तहसील-बाह, आगरा, में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। 
   शिविर में नायब तहसीलदार-तहसील बाह,सहायक खंड विकास अधिकारी, लेखपाल, कानूनगो, ग्राम विकास अधिकारी, वन संरक्षक अशोक कुमार शर्मा एवं विभाग के कर्मचारी, ग्राम प्रधान तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे। 
शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्राधिकरण के सचिव ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी द्वारा धारा-24(सीमांकन),32(राजस्व अभिलेखों में संशोधन),116(खेतों का विभाजन),134(अवैध कब्जे की बेदखली),144(स्वरूप परिवर्तन) राजस्व संहिता के साथ साथ विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। छोटी-छोटी बातों में एवम जमीन विवादो  को आपसी सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण किए जाने हेतु सलाह दिया। इसके अतिरिक्त ग्राम वासियों को अन्य योजनाओ की जानकारी विस्तार से प्रदान की गई । शिविर में उपस्थित ग्राम वासियों की समस्यो को सुनकर उपस्थित नायब तहसीलदार और लेखपाल तथा एडीओ को समस्याओ के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।शिविर का समापन सौहार्दपूर्ण रहा।

video

Pages