The JKT चैनल से हँसता है यूपी - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

The JKT चैनल से हँसता है यूपी

The JKT चैनल से हँसता है यूपी

जनपद आगरा:-उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध नगरी आगरा स्थित राजेश्वर मंदिर के जतिन कुमार टैगोर ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ यूट्यूब के माध्यम से अच्छे-अच्छे कॉमेडी भरे कंटेंट के साथ वीडियो बनाने की शुरुआत की। यह लगभग इनकी 1 साल की मेहनत है कि क़रीब डेढ़ लाख व्यू और डेढ़ हज़ार से भी अधिक सब्सक्राइबर है लोगो का कॉमेडी वीडियो के ज़रिए मनोरंजन करना इन्हें खूब भाता है यही कारण है कि इन्होंने धीरे-धीरे अपना पूरा ध्यान यूट्यूब की ओर केंद्रित कर दिया है साथ ही अच्छे-अच्छे रोल्स में अपने दोस्त अपने आसपास के एक्टिंग में टैलेंटेड लोगों को भी इस माध्यम से निखारने का काम करते हैं और तो और इन्होंने अपनी छोटी बहन साक्षी को भी एक्टिंग करने में बहुत हद तक परफेक्ट कर दिया है ये सिर्फ 13 साल की है लेकिन इनकी एक्टिंग देखकर आप यह समझ सकते हैं कि वास्तव में उन्होंने एक्टिंग पर काम किया है।

जानिये क्या है इनकी वीडियो में ऐसा जो इनका The JKT चैनल बिना अपमानजनक व अनैतिक शब्दों का प्रयोग किए ही लोगो को कॉमेडी वीडियो द्वारा आनंदित कर देते है बहुत ही कम समय में The JKT चैनल ने यूट्यूब पर अपनी अच्छी पकड़ बनाई है हम आशा करते है ये एक दिन बहुत आगे जाएँगे जैसे धर्मेंद्र धाकड़ ने बिहार का नाम किया है वैसे ही जतिन कुमार टैगोर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। ……जतिन टैगोर , ज्योति टैगोर , विशाल , साक्षी ….

video

Pages