जनहित सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा किया गया होली मिलन समारोह साथ ही वृद्धजनों का भी किया सम्मान - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 2 मार्च 2023

जनहित सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा किया गया होली मिलन समारोह साथ ही वृद्धजनों का भी किया सम्मान

जनहित सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा किया गया होली मिलन समारोह साथ ही वृद्धजनों का भी किया सम्मान 

जनपद आगरा:-जिले के फतेहाबाद रोड स्थित पाराशर फार्म हाउस में जनहित सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा वृद्धजनों का सम्मान एंव होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया संगठन के पदाधिकारी सहित अन्य लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी एंव भाईचारे की बात रखी इस।

 जानकारी के मुताबिक जनहित सामाजिक सेवा संस्थान जो कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह एवं वृद्धजनों का सम्मान समारोह पाराशर फार्म हाउस फतेहाबाद रोड स्थित पर संपन्न हुआ जिसका शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल महंत योगेश पुरी महंत निर्मलगिरी आयु की सदस्य श्रीमती निर्मला दीक्षित एवं ब्रिगेडियर मनोज कुमार कमांडर प्रणब रावत ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित करके किया कार्यक्रम के शुभारंभ में गणेश वंदना छोटे बच्चे के द्वारा की गई उसके पश्चात ब्रज भाग रसिया गीत का कार्यक्रम हुआ इसी श्रंखला में राधा कृष्ण की झांकी एवं फूलों की होली मयूर नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे वहां उपस्थित समूह झूमने के लिए बाध्य हो गए प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने अपने उद्बोधन में संस्था के कार्यों को साधुवाद देते हुए होली एक भाई चारे का प्रतीक है औऱ कहा कि सभी शहर वासियों व देशवासियों से निवेदन करता हूं इस त्यौहार के माध्यम से आपस में भाईचारा कायम करें वैमनस्यता को खत्म करें महंत योगेश पुरी ने होली आई रे का गीत गाकर सभी को झूमने के लिए बाध्य कर दिया महंत निर्मलगिरी ने सभी को आशीर्वाद दिया संस्था के फाउंडर एवं महासचिव सोनी त्रिपाठी ने संचालन करते हुए सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में श्रीमती मधु बघेल, सोनी त्रिपाठी ईशा त्रिपाठी सरिता तिवारी, बंटी ग्रोवर किरण कुमार, दीपिका आहूजा, दीप्ति खन्ना ,वर्षा तुलसियानी ,निर्मला शर्मा, शशि सचदेवा ,राजू दिवाकर ,हिमांशु पाराशर ,बृजेश शर्मा, जीनत ,हिमांशु पाराशर संतोष कुमार, मनीषा ,गुलशन ग्रोवर ,पारस जैन ,मनीषा ,सोनू सोनिया सिंह, नेहा बंसल ,डॉ .हेमेंद्र पाठक, राहुल त्रिपाठी ,आदर्श शर्मा, विनीता गोयल, दीप्ति खन्ना, चेतन पाठक, एनके गौतम ,पल्लवी महाजन, शीतल अग्रवाल, कुंज बिहारी पवन अग्रवाल , अपूर्व शर्मा, कृपया इसमें रानी सिंह,श्रुति सिन्हा एवं विवेक रायजादा विनीता गोयल मीरा महेश्वरी सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

video

Pages