अफसर सुस्त, माफिया चुस्त, रात के अंधेरे में बेधड़क दौड़ रहे खनन माफियाओं के डंपर
थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद
जनपद आगरा:-जिले के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में इन दिनों मिट्टी के अबैध खनन का धंधा परवान पर है खनन माफिया धरती का सीना छलनी कर कॉलोनियों में भराव कर रहे हैं इस क्षेत्र में रातभर खनन माफियाओं के डंपर दौड़ते हैं जिस रोड से इन माफियाओं के डंपर गुजरते हैं वहां हर समय पुलिस का पहरा रहता है लेकिन फिर भी पुलिस को यह डंपर नजर नहीं आते हैं ।
खनन माफिया मिट्टी अवैध खनन कर जहां अपनी तिजोरियाँ भरने में लगे हुए हैं तो वही जिनके जिम्मे अवैध खनन को रोकने की जिम्मेदारी है,वे माफियाओं से साठगांठ कर माल खींचने में लगे हुए हैं,इस कारण अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है,और रात में खनन माफियाओं द्वारा लगातार खनन किया जा रहा है,लेकिन प्रशासन की चुप्पी से कई सवाल खड़े हो रहे हैं, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अवैध खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगा रखी है,लेकिन यह निर्देश शायद पुलिस और प्रशासन तक नहीं पहुंच पा रहा है।
थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र का वीडियो वायरल
थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो रात्रि का है जिसमें मिट्टी से भरा एक डंपर 100 फुटा शाहदरा चौराहे से टेडी बगिया होते हुए फाउंड्री नगर की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहे हैं ,इसी प्रकार इस क्षेत्र में रातभर खनन माफियाओं के डंपर इन सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आते हैं लेकिन फिर भी प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही इन माफियाओं पर नहीं की जा रही है ।
खनन माफियाओं का प्लान
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खनन माफिया एक प्लान के तहत कार्य करते हैं ,खनन माफियाओं की अगर ज्यादा शिकायतें हो जाए तो यह माफिया गड्ढा खोदने की अनुमति लेते हैं और अनुमति से अधिक स्थानों पर यह खनन माफिया खनन करते हैं जितनी गहराई तक की अनुमति होती है उससे दोगुना खुदाई माफियाओं के द्वारा की जाती है बताया जाता है कि यह सब खेल राजनीतिक और कुछ प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से चलता है ।