किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल, कालिंदी विहार, आगरा में कक्षा आठवीं के समस्त विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
जनपद आगरा:- किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल, कालिंदी विहार, आगरा में कक्षा आठवीं के समस्त विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा सातवीं के छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, कक्षा सातवीं के छात्रों ने टीका और ब्रोच लगकर आठवीं कक्षा के छात्रों का स्वागत किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलों आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मित्तल, सह-अध्यक्ष श्रीमती रीना जालान, निर्देशक मनीष मित्तल, सह-निर्देशक डॉ. स्वाति चंद्रा और मिगफ्रे को-ऑर्डिनेटर श्रीमती नूपुर सिंघल उपस्थित रहे और सभी ने अपने अपने तरीके से विद्यार्थियों को बधाई दी और मार्गदर्शन दिया। अध्यक्ष वी.के. मित्तल ने बधाई देते हुए कहा कि छात्रों को जीवन में अपना उद्देश्य खोजना चाहिए और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। निर्देशक मनीष मित्तल ने कहा कि कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है यदि आप कड़ी मेहनत करेंगे तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी।