क्षत्रिय बन्धु परिवार ने मनाया द्वितीय होली मिलन समारोह खेली फूलों की होली - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 12 मार्च 2023

क्षत्रिय बन्धु परिवार ने मनाया द्वितीय होली मिलन समारोह खेली फूलों की होली

क्षत्रिय बन्धु परिवार ने मनाया  द्वितीय होली मिलन समारोह

 खेली फूलों की होली


जयपुर- ऋतुराज बसंत के आगमन और प्रकृति के नवश्रृंगार के उपरांत आत्मिक आनंद की असीम अनुभूति के आध्यात्मिक पर्व होली रंगोत्सव के पवित्र और पावन अवसर पर क्षत्रिय बन्धु परिवार द्वारा जयपुर में दो दिवसीय द्वितीय होली मिलन समारोह 11 व 12 मार्च दिन शनिवार व रविवार को जयपुर के आनन्द महल पैलेस में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
आपसी मेल सदभावना सौहार्द के प्रतीक व रंगों के इस महापर्व होली मिलन समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदीप सोलंकी प्रशासनिक अधिकारी पुलिस मुख्यालय राजस्थान व ओमप्रकाश चौहान न्याय विभाग जयपुर एवम भगवत सिंह तौमर ने सर्वप्रथम श्रीराम की तस्वीर पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
इसके पश्चात अलग अलग प्रान्तों से समारोह में पधारे सभी क्षत्रिय बन्धुओ का राजस्थानी संस्कृति परम्परा से अथिति देवो भवः से ओतप्रोत होकर चंदन लगा कर अतिथियों का स्वागत किया गया। व कार्यक्रम में पहुंची सभी मात्रशक्तियो का भी सम्मान किया गया। स्वागत सम्मान के बाद माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त विशेष प्रतिभा के धनी प्रदीप सोलंकी ने अपनी भजन प्रस्तुति की अमृत वर्षा से सभी बन्धुओ को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में पहुँचे गायक कलाकारों की टीम ने प्रदीप सोलंकी के साथ मिलकर एक बढ़कर एक भजन प्रस्तुति राजस्थान लोक गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके उपरांत कार्यक्रमब में पहुंचे सभी क्षत्रिय बन्धुओ का मंच पर स्वागत सम्मान करते हुए  परिचय कराया एवम कार्यक्रम में पहुंचे समाज के वरिष्ठ प्रबुद्ध बन्धुओ का शोल उढ़ाकर फूल माला से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में समाज के बन्धुओ ने समाज हित मे अपने विचार व्यक्त किये जिसमे मुख्य रूप से समाज को एक जुट रहने व समाज के कमजोर वर्ग को ऊपर उठाने पर बल देते हुए समाज को एक छत के नीचे आने का आव्हान किया।
व समाज के बच्चों बेटियों को शिक्षा की ओर अग्रसर रहने व  शिक्षा के क्षेत्र में उच्च शिखर पर बढ़ने का संदेश दिया।

 खेली फूलों की होली

कार्यक्रम में सभी बन्धुओ ने आपस गले मिल ब्रज की पारंपरिक फूलों की होली का जमकर लुफ्त लिया।  

कार्यक्रम में सांस्कृतिक भजनो व संगीत ने स्वजातीय बन्धुओ मात्रशक्तियो को थिरकने, झूमने पर मजबूर कर दिया व जमकर नृत्य किया।

परम्परागत भोजन दाल बाटी चूरमा का लिया आनंद
कार्यक्रम में पधारे सभी क्षत्रिय बंधुओ ने सुबह के अल्पाहार के बाद मध्यान्ह राजस्थान के परम्परागत भोजन दाल बाटी चूरमा का जमकर आनंद लिया l 
कार्यक्रम में दिल्ली,उत्तरप्रदेश,
हरियाणा,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़,राजस्थान तमाम प्रान्तों व शहरों से पहुंचे उच्च पद से सेवानिवृत्त व समाज के गणमान्य बुद्धिजीवियों ने समाज के उत्थान के लिए आपने अनुभवों को साझा किया।
  
कार्यक्रम की समाप्ति
कार्यक्रम की समाप्ति पर सोलंकी ने फिर से भजन सुना कर मंत्रमुग्ध किया व ओमप्रकाश चौहान ने सभी आगंतुकों को एक जगह एकत्र कर कार्यक्रम को यादगार बनाने व भविष्य के लिए कार्यक्रम की झलकियों व स्मृतियों व क्षत्रिय बन्धुओ की उपस्थिति को संजोने के लिए सभी का ग्रुप फोटो सेशन कराया व गले लग कर सभी का अभिवादन कर सभी को विदाई दी।
कार्यक्रम में प्रदीप सोलंकी प्रसाशनिक अधिकारी पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर, ओम प्रकाश चौहान न्याय विभाग जयपुर, रमेश चौहान रिट. प्रधानाचार्य, अमर सिंह गहलोत प्रसाशनिक अधिकारी जयपुर, नरेंद्र सिंह तोमर भारतीय सेना भगवत सिंह तोमर, ने समारोह में मुख्य भूमिका निभाई व कार्यक्रम में दूरदराज व अन्य प्रांतों से पहुंचे
राघवेंद्र, प्रेम पाल, अशोक सोलंकी, राकेश सिसोदिया, मनोज पुंडीर, राकेश , गिरिराज , सत्यवीर सिंह छोकर, डोंगर सिंह, शैलेंद्र सिंह, कुणाल सिंह,श्री चमन सिंह, हर्षवर्धन राघव आदि सैकड़ो की संख्या में समाज बन्धु व मात्रशक्ति बच्चे मौजूद रहे।

video

Pages