आगरा में एस.एच. जी मेगा क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम “आजादी के अमृत महोत्सव“ के रूप में मनाया - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 14 मार्च 2023

आगरा में एस.एच. जी मेगा क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम “आजादी के अमृत महोत्सव“ के रूप में मनाया

आगरा में एस.एच. जी मेगा क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम “आजादी के अमृत महोत्सव“ के रूप में मनाया 

जनपद आगरा:-भारतीय रिज़र्व बैंक, लखनऊ एवं संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (उ०प्र०) के निर्देशानुसार एस.एच. जी मेगा क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम “आजादी के अमृत महोत्सव“ के रूप में मनाया जा रहा है, इसी क्रम में आज जनपद में अग्रणी बैंक, केनरा बैंक द्वारा होटल अवध वैंकट हॉल, संजय प्लेस आगरा में मेगा क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के राष्ट्रीयकृत एवं ग्रामीण बैंकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी ए0 मनिकन्डन द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन अंकित सहगल द्वारा किया गया। उक्त मेगा क्रेडिट अभियान के दौरान 53 एस.एच. जी समूहों के 200 लाभार्थियों को रु0 1.43 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। कार्यक्रम में एन. आर. एल. एम विभाग द्वारा उपस्थित सभी लाभार्थियों को एस. एच. जी समूहों के बारे में में जानकारी दी। तत्पश्चात् विशिष्ट अतिथि रीजनल प्रबंधक केनरा बैंक एवं आर्यावर्त बैंक द्वारा आगरा जिले में प्रचलित विभिन्न बैंकिंग गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें कोई भी व्यक्ति सुगमता एवं सरलतापूर्ण ढंग से ऋण प्राप्त कर सकता है।
मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ए0 मनिकन्डन ने सभी समूह की महिला लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहाँ कि बैंक द्वारा प्राप्त सभी सदुपयोग कर आजिविका गतिविधियों में लगायें। 
इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार राजकुमार लोधी, क्षेत्रीय प्रबंधक परवीन ककड़, केनरा बैंक, अग्रणी जिला प्रबंधक अविनाश, क्षेत्रीय प्रबंधक आर्यावत बैंक रिशि शर्मा, मंयक सिंह, एन. आर. एल. एम. अग्रणी जिला प्रबंधक एटा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस एवं जनपद आगरा में स्थित बैंकों के जिलासमन्वयक उपस्थित रहे। 

video

Pages