आगरा में मृतक के परिजनों से मिले सपाई,दी सहायता राशि - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 2 मार्च 2023

आगरा में मृतक के परिजनों से मिले सपाई,दी सहायता राशि

आगरा में मृतक के परिजनों से मिले सपाई,दी सहायता राशि

जनपद आगरा:-बीते दिन सोमवार को थाना मंटोला क्षेत्र में वकार क़ुरैशी के पुत्र आबिद क़ुरैशी की हत्या कर दी गई थी इसी को लेकर आज सपा महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान रईसउद्दीन (प्रिंस) उनके निवास स्थान ढोलिखार पर पहुँच कर परिजनों से मुलाक़ात कर अपनी संवेदना व्यक्त की और साथ ही समाजवादी पार्टी की ओर से 25,000 हज़ार रू की नगद धनराशि देकर उनकी सहायता की इस मौक़े पर रिज़वान रईसउद्दीन प्रिंस ने कहा कि इस भाजपा सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है उ०प्र० में जंगल राज का माहौल क़ायम है दिनदहाड़े गोलियाँ चल रही है और हत्याएँ हो रही मैं सरकार व् प्रशासन से माँग करता हूँ कि आबिद क़ुरैशी के परिवार को 10 लाख रू का मुआवज़ा एवं परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इस मौक़े पर मुईन बाबू ,ज़ीशन निज़ाम, काले क़ुरैशी, ईशान, मोहम्मद कामरान एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

video

Pages