आगरा में दहेजलोभियों पर हुआ मुकदमा दर्ज
जनपद आगरा:-दहेज उत्पीड़न को लेकर सख्त कानून के बावजूद उत्पीड़न के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.ऐसा ही एक दहेज उत्पीडन और मारपीट का मामला जनपद आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र का है जहां एक विवाहिता को ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर जमकर मारा पीटा जान से मारने की कोशिश की और घर के बाहर डाल दिया पीड़िता के मायके बाले घर लेकर आए और थाना ट्रांस यमुना में पीड़िता के पिता ने तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है ।
जानकारी के मुताबिक दयालबाग निवासी कम्बोद सिंह त्यागी ने बताया कि मैंने अपनी पुत्री श्वेता त्यागी की शादी करीब 2 महीने पूर्व कृष्णा कॉलोनी सती नगर थाना ट्रांस यमुना निवासी पवन त्यागी के साथ की थी ,बिटिया की शादी में करीब 12 लाख रुपए खर्च किए थे जिसमें समस्त गृहस्थी का सामान ,सोने चांदी के जेवरात और नकदी दी थी ,लेकिन शादी में दिए गए दान दहेज से ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे और अतिरिक्त दहेज में मेरी पुत्री से एक अपाचे मोटरसाइकिल एंव पांच लाख रुपए की मांग करते हुए मानसिक एंव शारीरिक उत्पीड़न करने लगे और अतिरिक्त दहेज न देने पर मारपीट एंव दूसरी शादी की धमकी देने लगे ।
पिता कम्बोद त्यागी ने बताया कि दिनांक 27 मार्च 2023 को शाम करीब 5 बजे बेटी के ससुरालीजन जिसमें पति पवन त्यागी ,सास हेमा ,जेठ ललितेन्द्र त्यागी ,जिठानी रौनक त्यागी ने दहेज की मांग को लेकर बेटी को लाठी ,डंडो ,बेल्ट लात घूंसों से जमकर मारा पीटा तथा बेटी के पति व जेठ ने बाल पकड़कर नीचे गिराकर गले में बेल्ट डालकर जान से मारने की कोशिश की ।पुत्री को मरा समझकर फ़टे कपड़ों में घर के बाहर सड़क पर फेंक दिया तथा ससुरालीजनों ने फोन कर कहा कि तुम्हारी लड़की मर चुकी है इसकी लाश ले जाओ इस सूचना पर हम सभी मौके पर पहुँचे तो देखा बेटी बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस को देखकर उक्त ससुरालीजन भाग गए ,इसी प्रकार बेटी का पति कई बार शराब पीकर मारपीट कर चुका है ,पीड़िता के पिता ने थाना ट्रांस यमुना में तहरीर दी ।