आगरा-टेडी बगिया चौकी प्रभारी ने पकड़े 03 वारंटी - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 7 मई 2023

आगरा-टेडी बगिया चौकी प्रभारी ने पकड़े 03 वारंटी

आगरा-टेडी बगिया चौकी प्रभारी ने पकड़े 03 वारंटी 

जनपद आगरा मुनीष अल्वी:-जिले के पुलिस कमिश्नर डॉ प्रतिन्दिर सिंह के द्वारा अपराधियों/वांक्षितों /वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसे आगरा पुलिस लगातार कारगर साबित कर रही है हर रोज आगरा पुलिस के द्वारा अपराधियों एवं वांक्षितों /वारंटियों को जेल भेजा जा रहा है इसी क्रम में शनिवार को थाना ट्रांस यमुना के टेडी बगिया चौकी प्रभारी सत्यभान सिंह ने घर में घुसकर मारपीट के मामले में न्यायालय से निर्गत हुए वारंट के 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ,चौकी प्रभारी द्वारा वारंटियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।

जानकारी के मुताबिक मुकदमा 694 /14 धारा 452 ,323 ,504 ,506 में काफी समय से गुड्डू ,वीरू ,अनिल पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी कृष्णा बाग कॉलोनी 100 फुटा टेडी बगिया न्यायालय में वांक्षित चल रहे था,न्यायालय द्वारा तीनों का वारंट निर्गत किया था ,निर्गत वारंट के आधार पर थाना ट्रांस यमुना के टेडी बगिया चौकी प्रभारी सत्यभान सिंह ने शनिवार को वारंटियों को गिरफ्तार किया है ,चौकी प्रभारी द्वारा वारंटियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

video

Pages