अघिवक्ता हैल्प एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए गए दिनेश त्यागी
आगरा। संवाददाता। हर बार की तरह इस बार भी अघिवक्ता हैल्थ एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ ।जिसमें अपनी साफ छवि के लिए जाने जाते दिनेश त्यागी को अध्यक्ष वह अनुराग सिंह को सचिव पद से नियुक्त किया गया। जिसमें हेल्प एसोसिएशन की तरफ से ही उपाध्यक्ष पद रोहन सिंह,
कोषा अध्यक्ष कुमारी कान्त (कविता), मीडिया प्रभारी अजय शर्मा चुने गए। वार्षिक चुनाव अधिकारी अरुण शर्मा, शिवम गुप्ता की देखरेख में वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ।