अघिवक्ता हैल्प एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए गए दिनेश त्यागी - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 6 मई 2023

अघिवक्ता हैल्प एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए गए दिनेश त्यागी

अघिवक्ता हैल्प एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए गए दिनेश त्यागी 

आगरा। संवाददाता। हर बार की तरह इस बार भी अघिवक्ता हैल्थ एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ ।जिसमें अपनी साफ छवि के लिए जाने जाते दिनेश त्यागी को अध्यक्ष वह अनुराग सिंह को सचिव पद से नियुक्त किया गया। जिसमें हेल्प एसोसिएशन की तरफ से ही उपाध्यक्ष पद रोहन सिंह, 
कोषा अध्यक्ष कुमारी कान्त (कविता), मीडिया प्रभारी अजय शर्मा चुने गए। वार्षिक चुनाव अधिकारी अरुण शर्मा, शिवम गुप्ता की देखरेख में वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ।
   नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संस्था के संस्थापक नरेश कुमार गुप्ता, प्रमोद शर्मा, कुमारी शगुफ़्ता, कुलदीप, निर्दोष मिश्रा (एनके मिश्रा) उपेंद्र भदौरिया, संदीप, धामा, शोभित, मोहन, दयाशंकर त्यागी आदि ने माला पहना कर अध्यक्ष दिनेश त्यागी  वह सचिव अनुराग सिंह का जोरदार स्वागत किया।

video

Pages