उड़न खटोला से दुल्हन को लेने गया - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 7 मई 2023

उड़न खटोला से दुल्हन को लेने गया

उड़न खटोला से दुल्हन को लेने गया

आगरा। मोहब्बत की नगरी कहे जाने वाले शहर में हर रोज अनेकों प्रकार के मामले सामने आते रहते हैं वैसे तो मोहब्बत की नगरी विश्वविख्यात है लेकिन एक युवक दुल्हन को लेने के लिए बरात लेकर उड़न खटोले से गया

अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए उसके परिवार ने उसकी सहायता की और बरात उड़न खटोले से दुल्हन के दरवाजे तक पहुंचाई गई

बरहन के गांव जमालनगर भैंस में दूल्हा शादी के लिए हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने के लिए बरेली रवाना हुआ। क्षेत्र में पहली बार हेलीकॉप्टर से बारात जाने की खबर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। हेलीकॉप्टर एयर ओरल एविएशन, प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली द्वारा मंगाया गया था।
जमालनगर भैंस निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य पोपसिंह यादव का सपना था कि उनके पौत्र की बारात हेलीकॉप्टर से जाए। शनिवार को उनके पुत्र ग्राम प्रधान ब्रजेश यादव के पुत्र हिमांशु यादव की शादी इटौहा, सुखदेवपुर, बदायूं रोड बरेली निवासी महेंद्र सिंह की पुत्री पूनम तय की गई है। शनिवार दोपहर करीब 3:45 पर जैसी हेलीकॉप्टर आसमान से आता हुआ दिखाई दिया ।

video

Pages