आगरा में रखा गया 324 साल पुराना ऐतिहासिक फूलों का ताजिया. - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 27 जुलाई 2023

आगरा में रखा गया 324 साल पुराना ऐतिहासिक फूलों का ताजिया.

आगरा में रखा गया 324 साल पुराना ऐतिहासिक फूलों का ताजिया. 

आगरा में रखा गया 324 साल पुराना ऐतिहासिक फूलों का ताजिया. अब शहर में अन्य स्थानों पर भी ताजिये रखने का सिलसिला होगा शुरू

आगरा में मोहर्रम की सातवीं तारीख पर बुधवार को पाय चौकी स्थित इमामबाड़े में ऐतिहासिक फूलों का ताजिया रखा गया। इसके साथ ही शहर में अन्य स्थानों पर भी ताजिये रखने का सिलसिला शुरू हो गया, जोकि अगले तीन दिन तक चलेगा।
कटरा दबकैयान स्थित 324 साल पुराने फूलों का ताजिया इमामबाड़े में रखा गया, जिसमें कमेटी संरक्षक अज़ीज़ उद्दीन, कमेटी अध्यक्ष हाजी शाहिद हुसैन, कमेटी उपाध्यक्ष शरीफ खान, मो इमरान, मो शान, राजा खान,बादशाह खान, अदनान शेख आदि शामिल रहे।

video

Pages