आगरा में रखा गया 324 साल पुराना ऐतिहासिक फूलों का ताजिया.
आगरा में रखा गया 324 साल पुराना ऐतिहासिक फूलों का ताजिया. अब शहर में अन्य स्थानों पर भी ताजिये रखने का सिलसिला होगा शुरू
आगरा में मोहर्रम की सातवीं तारीख पर बुधवार को पाय चौकी स्थित इमामबाड़े में ऐतिहासिक फूलों का ताजिया रखा गया। इसके साथ ही शहर में अन्य स्थानों पर भी ताजिये रखने का सिलसिला शुरू हो गया, जोकि अगले तीन दिन तक चलेगा।