मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण,आगरा की महत्वपूर्ण 46 वीं बैठक मण्डलायुक्त सभागार में आहूत की गई।
आगरा:- मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण,आगरा की महत्वपूर्ण 46 वीं बैठक मण्डलायुक्त सभागार में आहूत की गई।
बैठक में माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश का अनुपालन, धारा 86 की कार्यवाही हेतु प्रेषित किये गये चालानों, धारा 82 (1) के अन्तर्गत परमिट हस्तान्तरण, निजी मार्गों पर मंजिली गाड़ियों के स्थायी सवारी गाड़ी परमिटों की स्वीकृति तथा अन्य लम्बित प्रकरणों पर विचार किया गया। बैठक में मंडल में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा जारी किए गए परमिटों का अनुमोदन किया गया जिनमें आगरा में 1047 वाहन का परमिट, मथुरा में 786, फिरोजाबाद में 1083, मैनपुरी में 646, कुल 3562 परमिट विगत 4 माह में स्वीकृत किए गए। तथा बैठक में परमिटों के नवीनीकरण की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि आगरा में 501, मथुरा में 229, फिरोजाबाद में 99, मैनपुरी में 13 कुल 832 विभिन्न श्रेणी के वाहनों के परमिट का नवीनीकरण किया गया है। बैठक में बताया गया कि विगत 4 माह में आगरा में 563, मथुरा में 414, फिरोजाबाद में 607 तथा मैनपुरी में 203 विभिन्न श्रेणी के परमिटों के निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है तथा जनपद आगरा में 42, मथुरा में 10, फिरोजाबाद में 04 तथा मैनपुरी में 04 कुल 60 परमिटों पर वाहन प्रतिस्थापन किया गया है। बैठक में कुबेरपुर से सेक्टर 37 नोएडा वाया परीचौक पर 48 आवेदकों के स्थाई सवारी गाड़ी परमिट स्वीकृत करने पर विचार किया गया,
बैठक में प्राइवेट बसों हेतु बस स्टैंड बनाने के प्रस्ताव को रखा गया जिसमें तय किया गया कि परिवहन विभाग, नगर निगम, यातायात पुलिस के समन्वय से प्राइवेट बसों हेतु बस स्टैंड बनाने की संभावना पर विचार किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी आगरा नवनीत सिंह चहल, उप परिवहन आयुक्त, आगरा मयंक ज्योति, अरुण कुमार, सचिव, संभागीय परिवहन प्राधिकरण आगरा सहित वादकारी उपस्थित रहे।
..........................