आगामी 22 जुलाई 2023 को एवं 15 अगस्त 2023 को 1251500 वन विभाग द्वारा तथा अन्य विभागों द्वारा 3652060 कुल 4903560 पौधों का वृहद स्तर पर होगा वृक्षारोपण।
जनपद के प्रभारी मंत्री ए.के.शर्मा दिनांक 22 जुलाई 2023 को ताजनगरी फेस 2 जोनल पार्क स्थिति चिन्हित स्थान पर करेंगे वृक्षारोपण।
वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत पंचायतों में ग्राम्य वन, छलेसर डंपिंग साइट पर नंदन वन तथा फतेहाबाद रेंज के मुटावई में आयुष वन की वृक्षारोपण कर होगी स्थापना
पौधों को रोपित करने साथ ही उनकी सुरक्षा का भी रखा जाये ख्याल।
इस बार पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओं थीम पर किया जायेगा वृक्षारोपण- मुख्य विकास अधिकारी
आगरा:-आज मुख्य विकास अधिकारी ए.मनिकंडन की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की वृक्षारोपण की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि जनपद में आगामी दिनांक 22 जुलाई 2023 एवं दिनांक 15 अगस्त 2023 को वृहद स्तर पर वृक्ष रोपित कर वन महोत्सव मनाया जाएगा। इस बार वृक्षारोपण का कार्यक्रम पेड लगाओ-पेड बचाओ की थीम पर किया जायेगा। बैठक में डीएफओ ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित 35 करोड़ वृक्षारोपण के अंतर्गत जनपद को कुल 4903560 पौधारोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके सापेक्ष वन विभाग द्वारा 1288874 तथा अन्य विभागों द्वारा 3747256 कुल 5036130 पौधों के रोपण हेतु गड्ढा खुदान का कार्य पूर्ण किया जा चुका है जिनमें आगामी 22 जुलाई को व्रक्षारोपण किया जाएगा, शेष लक्ष्य को 15 अगस्त को पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस हेतु विभिन्न विभागों यथा ग्राम्य विकास विभाग को 1953000, का लक्ष्य,कृषि विभाग को 390000, नगर विकास विभाग 260000, पंचायती राज विभाग 197000, उद्यान विभाग 240000, लोकनिर्माण विभाग 22000, राजस्व विभाग 163000, पर्यावरण विभाग 185000, बेसिक शिक्षा 19000, माध्यमिक शिक्षा 12000, स्वास्थ्य विभाग 15000, जलशक्ति 23000, आवास विकास 10000 पौधरोपण करेंगे। वन विभाग द्वारा सभी विभागों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष निशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने वन महोत्सव को उत्सव की तरह मनाने का आह्वान किया तथा उन्होंने निर्देशित किया कि वृक्षारोपण अभियान में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य जन, शहीदों के परिवार को भी आमंत्रित करें,तथा जन सहभागिता के द्वारा अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि हरितिमा एप को डाउनलोड कर जो भी पौधारोपण कराएं उसका जियो टैग कराएं, नर्सरी से पौधे उठान के समय उनकी हैंडलिंग ठीक से करें जिससे कि पौध नष्ट न हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान हेतु तहसील में एसडीएम को जोनल सभी बीडीओ को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है तथा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष अपने विभागों के नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए कि सभी कार्यालय के कर्मचारियों को एक पौधा लगाने तथा उसके रख रखाव को प्रेरित करें, तथा पर्यावरण के लिए सकारात्मक पहल करें। उन्होंने समस्त विभागों के साथ-साथ प्रमुखता से मीडिया बंधुओं, अधिवक्ताओं, उद्यमियों, महिला संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, आदि विभिन्न संगठनों को भी इस अभियान से जोड़ने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि दिनांक 22 जुलाई 2023 को जनपद के प्रभारी मंत्री ए के शर्मा तथा सचिव नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा जोनल पार्क स्थिति चिन्हित स्थान पर वृक्षारोपण किया जायेगा। इसी प्रकार जनप्रतिनिधिगण अपने- अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण करेंगे,इसके साथ ही सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भी स्वयं भी वृक्ष रोपित करेंगे, उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों , कॉलेज के बच्चों को इस अभियान से जोड़ा जाये और उनके माध्यम से भी वृक्ष रोपित कराये जायें। ग्रामीण क्षेत्रों में हर ग्राम पंचायत में तथा नगर पालिका/पंचायतो में पौधे रोपित किये जाएंगे। पौधा रोपित करने के साथ ही उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाये। वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाये जाने हेतु सभी की सहभागिता आवश्यक है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा है कि जनपद में उत्सव का माहौल होना चाहिए, इस वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु सभी नागरिक बढ-चढ कर हिस्सा लें। कहा कि पर्यावरण को अनुकूलित बनाये रखने हेतु प्रत्येक नागरिक को एक वृक्ष लगाना आवश्यक है।