हर घर जल योजना को महाअभियान बनाने में सब साथ जुट जाएं -संतोष पांडे - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

हर घर जल योजना को महाअभियान बनाने में सब साथ जुट जाएं -संतोष पांडे

हर घर जल योजना को महाअभियान बनाने में सब साथ जुट जाएं -संतोष पांडे

 बुलंदशहर:- उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के विकासखंड पावटा के परिसर में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा हर घर जल योजना का किया गया आरंभ ब्लाक प्रमुख एवं सहायक खंड विकास अधिकारी आईएसबी द्वारा हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायतों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग टीमों को किया गया रवाना प्रत्येक ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम शासन द्वारा नियुक्त लखनऊ की एजेंसी स्वजन फाउंडेशन के माध्यम से संचालित किया जा रहा है इस कार्यक्रम में कार्यशाला जल जांच और बाल राइटिंग स्वच्छता संबंधित सभी गतिविधियों को बताया जाएगा साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता कैसे रखी जा सकती है साथ ही बीमारियों से किस प्रकार बचाव किया जा सकता है इस बारे में सभी लोगों को जागरूक या जाएगा डीपीसी संतोष पांडे ने कहा कि अगर हम जल बचा लेते हैं तो ही हमारा कल है जिसे हमें हर हाल में स्वस्थ एवं सुरक्षित बचा कर रखना होगा हम इस बात की शपथ ले कि हम ना तो जल का दुरुपयोग करेंगे और ना ही जल का दुरुपयोग होने देंगे यह हमारे जीवन का एक विशेष आधार है साथ में संतोष पांडे ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर घर जल योजना को महा अभियान बनाने में हम सब को एक साथ होना होगा कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख सहायक विकास खंड अधिकारी आयुक्त मनरेगा जूनियर इंजीनियर और विकास खंड के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे

video

Pages