आगरा के कमिश्नर अमित गुप्ता का तबादला, रितु माहेश्वरी बनी नई मंडलायुक्त..
आगरा मंडल के मंडलायुक्त अमित गुप्ता का तबादला हो गया है. उन्हें कानपुर का नया मंडलायुक्त बनाया गया है जबकि नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी को आगरा का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है. मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने आगरा में जनवरी 2021 में पद्भार ग्रहण किया था.
यूपी में बुधवार को 3 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी को आगरा का कमिश्नर बनाया गया है. रितु महोश्वरी वर्ष 2019 से नोएडा प्राधिकरण की सीईओ का पद्भार संभाल रही थीं. उन्होंने कुछ महीनों तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का भी पद्भार संभाला था.