फेम कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश खुराना के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने की कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी से भेंट,
राजेश खुराना ने मंडलायुक्त को बुके, पटका भेंटकर किया स्वागत अभिनंदन
आगरा। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कार्यवाहक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेश खुराना के नेतृत्व में आज़ नवनियुक्त मंडलायुक्त (कमिश्नर) आगरा ऋतु माहेश्वरी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त को बुके, पटका आदि भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया।
फेम कार्यवाहक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेश खुराना ने इस दौरान नवनियुक्त मंडलायुक्त (कमिश्नर) आगरा ऋतु माहेश्वरी को बधाई देते हुए ताज नगरी आगरा के विकास के लिए काफी विषयों पर चर्चा की। कमिश्नर आगरा से मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश खुराना, मुकेश निर्मानिया, गौरव जैन, प्रेम वर्मा, जिला महामंत्री विजय कुमार गोयल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।