अटल आवासीय विद्यालय में निर्माण श्रमिकों के बच्चों का हुआ चयन।
आगरा- अटल आवासीय विद्यालय, आगरा मण्डल के नव चयनित विद्यार्थियों काउंसलिंग का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। काउंसलिंग के दौरान श्रम विभाग के उप श्रमआयुक्त राकेश द्विवेदी के द्वारा काउंसलिंग सत्र आरम्भ किया गया। सर्वप्रथम अटल आवासीय विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुनीता वशिष्ठ ने विद्यालय प्रांगण में उप श्रमायुक्त, आगरा राकेश द्विवेदी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। तदोपरांत चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों को स्वागत करते हुए उन्हें अटल आवासीय विद्यालय जैसी संस्था में उनके पाल्यों के प्रवेश/चयन हेतु बधाई दी। उप श्रम आयुक्त ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्हें बताया कि अटल आवासीय विद्यालय परियोजना परम मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्त्वकांक्षी परियोजना है। उनका सपना है कि इन संस्थाओं के माध्यम से उ०प्र० के पंजीकृत निर्माण श्रमिको के बच्चे उत्कृष्ट शिक्षा सेवाओं का लाभ उठाए। इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिको के पाल्यों को कक्षा 6 से 12 तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना उनका मुख्य उद्देश्य है, ताकि इन संस्थाओं से निकलकर विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सम्मानित पदों पर रहते हुए राष्ट्र की सेवा करें। विद्यार्थियों के चयन हेतु 3 दिन की काउंसलिंग में कुल 80 बच्चे, जिसमें 40 लड़के एवं 40 लड़कियों का चयन हुआ है, उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलवाया गया। जिसमें आगरा जनपद के 38 बच्चों में से 37 बच्चे, फिरोजाबाद जनपद के 26 बच्चों में से 25 बच्चे, मैनपुरी के 9 बच्चों में से 7 बच्चे एवं मथुरा के 7 बच्चों में 7 बच्चे अर्थात कुल 76 बच्चे उपस्थित रहे। बच्चों के लिए विद्यालय में जलपान की व्यवस्था भी की गयी। अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह एवं जोश के साथ काउंसलिंग में भाग लिया। और अटल आवासीय विद्यालय काउंसलिंग सत्र -2023 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
उक्त अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी छत्रसाल वरनवाल, आगरा, शिवशंकर पाल, फिरोजाबाद, चन्द्रभान, मैनपुरी, एस. पी. पाण्डेय, मथुरा एवं श्रम विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
-----------------------------------