ताजनगरी आगरा में लगाया गया निशुल्क मेडीकल कैंप - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 17 जुलाई 2023

ताजनगरी आगरा में लगाया गया निशुल्क मेडीकल कैंप

ताजनगरी आगरा में लगाया गया निशुल्क मेडीकल कैंप

आगरा:-रविवार को ताजनगरी फेस 1 आगरा निवासी *युवा अलवी वैलफेयर सोसाइटी के सरपरस्त आली जनाब डॉ. मुवीन अलवी साहब के साहबजादे डा. सैफ अली अलवी की जानिब से एक निशुल्क मेडीकल कैंप का आयोजन "शिफा मेडीकल स्टोर" ताजनगरी फेस 1 मस्जिद के पास आगरा पर किया गया। जिसमें डाक्टर इमरान साजिद (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डाक्टर प्रयागीं (नेत्र रोग विशेषज्ञ) डाक्टर रूख्सार (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डाक्टर सैफ अली (जनरल सर्जरी विशेषज्ञ) द्वारा निशुल्क परामर्श व निशुल्क दवाइयों के साथ जांचें भी फ्री की गई हैं। जिसका लाभ क्षेत्रीय लोगों ने लिया। इस मौके पर युवा अलवी वैलफेयर सोसाइटी की टीम ने सोसाइटी के सरपरस्त डॉ मुवीन अलवी साहब व उनके बेटे डाक्टर सैफ अली अलवी व आमिर अलवी का गुलपोशी कर इस्तकबाल किया गया। व सभी सरपरस्तों का के साथ साथ सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल कदीर अलवी प्रदेश संगठन मंत्री हाजी मुन्ना अलवी, प्रदेश प्रवक्ता सद्दाम अलवी का भी गुलपोशी कर इस्तकबाल किया गया।

इस मौके पर सोसाइटी के सरपरस्त हाजी रमजान अलवी, हाजी फरहत अली अलवी एडवोकेट, गुड्डू प्रधान (गीगला वाले), सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल कदीर अलवी सोसाइटी के प्रदेश संगठन मंत्री हाजी मुन्ना अलवी (राजाखेड़ा वाले), प्रदेश प्रवक्ता सद्दाम अलवी, प्रदेश सचिव खुशहाल अलवी (आर के बैंड), आमिर अलवी, लाला अलवी अब्दुल्ला अलवी आदि मौजूद रहे।
__________________

video

Pages