एनसीसी कैडेट्स ने बटालियन में मनाया शौर्य दिवस
26 जुलाई, वन यूपी बटालियन, एनसीसी,आगरा पर एनसीसी कैडेट्स तथा सेना के सैनिकों और अफसरों के द्वारा शौर्य दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में बोलते हुए वन यूपी बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल शशि कुमार राय ने बताया कि भारतीय जवानों ने कारगिल युद्ध में अपने खून का आखरी कतरा देश की रक्षा के लिए निछावर कर दिया। इन जवानों के शौर्य की कहानियां प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित करती है। उन्होंने कैडेट्स को सैन्य क्षेत्र की घटनाओं का वर्णन भी किया।