एनसीसी कैडेट्स ने बटालियन में मनाया शौर्य दिवस - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 26 जुलाई 2023

एनसीसी कैडेट्स ने बटालियन में मनाया शौर्य दिवस

एनसीसी कैडेट्स ने बटालियन में मनाया शौर्य दिवस

26 जुलाई, वन यूपी बटालियन,‌ एनसीसी,आगरा पर एनसीसी कैडेट्स तथा सेना के सैनिकों और अफसरों के द्वारा शौर्य दिवस मनाया गया। 
कार्यक्रम में बोलते हुए वन यूपी बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल शशि कुमार राय ने बताया कि भारतीय जवानों ने कारगिल युद्ध में अपने खून का आखरी कतरा देश की रक्षा के लिए निछावर कर दिया। इन जवानों के शौर्य की कहानियां प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित करती है। उन्होंने कैडेट्स को सैन्य क्षेत्र की घटनाओं का वर्णन भी किया। 
कार्यक्रम में सूबेदार मेजर बलदेव सिंह, सूबेदार विकास राना, सूबेदार होशियार सिंह, सूबेदार नरेंद्र कुमार, सूबेदार सोमराज सरन, हवलदार पीतांबर आले, विपिन श्रीवास्तव, पवन कुमार, हरेंद्र कुमार, नरेश कुमार, राजेश कुमार, बलराम यादव उपस्थित रहे।

video

Pages