ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अरुण यादव ने किया कैंप का निरीक्षण,कैंप की व्यवस्थाओं को सराहा
आगरा:- वन यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा एनडी कॉलेज, शमशाबाद में आयोजित सीएटीसी-9 कैंप में आज एनसीसी आगरा ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अरुण यादव ने कैम्प का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टोर्स,मेड फैसिलिटी रूम, कोत, फायरिंग रेंज, बाधा ट्रेनिंग एरिया, लिविंग एरिया, मैस फैसिलिटी, कैम्प कार्यालय व कक्षाओ को देखा तथा विभिन्न गतिविधियों और व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने थल सेना कैंप के कैडिटों से बात की तथा उनकी तैयारियों का जायजा भी लिया ।
कैंप कमांडेंट कर्नल एमएस रोहिल ने बताया कि कैंप में मैप रीडिंग, जजिंग डिस्टेंस, हेल्थ एंड हाइजिन, फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट आदि की कक्षाएं चल रही है तथा कैडेट्स अत्यंत रुचि के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
कैंप संचालन में एनडी कॉलेज के प्राचार्य भानु प्रताप, कैप्टन के सी दुबे, कैप्टन अमित अग्रवाल, कैप्टन मनीष कुमार, कैप्टन पवन परमार, लेफ्टिनेंट आशुतोष दुबे, एफओ ज्ञानेंद्र तिवारी, सैन्य विषयों में सूबेदार मेजर बलदेव कुमार, सूबेदार विकास राना, सूबेदार होशियार सिंह, नायब सूबेदार कुलदीप सिंह, सूबेदार सोमराज शरण बीएचएम पीतांबर आले, सीएचएम बालकृष्ण थापा, हवलदार प्रेम बहादुर थापा, हवलदार धर्मेंद्र सिंह, हवलदार डकबीर गुरंग ने मार्गदर्शन किया।