वाटर वर्क्स चौराहे पर नो एंट्री में वसूली से दमदार एंट्री,निलंबित - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 30 जुलाई 2023

वाटर वर्क्स चौराहे पर नो एंट्री में वसूली से दमदार एंट्री,निलंबित

वाटर वर्क्स चौराहे पर नो एंट्री में वसूली से दमदार एंट्री,निलंबित

हमेशा ही चर्चाओं में रहने वाले चौराहे की हुई सोशल मीडिया पर अवैध वसूली वीडियो वायरल

जनपद आगरा:-हमेशा ही चर्चाओं में रहने वाला वाटर वर्क्स चौराहे से नो एंट्री में ट्रकों को निकालने के नाम पर मुख्य आरक्षी का पैसे लेते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो का कमिश्नर ने संज्ञान लिया और तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित कर दिया और एसीपी हरीपर्वत को जांच सौंप दी।

    वाटर वर्क्स चौराहे से पूर्व में भी कई पुलिस वाले जेल, निलंबन, लाइन हाजिर आदि की कार्रवाई होने के बावजूद भी नो एंट्री में ट्रकों को निकालने का खेल पुलिस के द्वारा होता रहा है। यहां पर पुलिस के द्वारा एक दलाल भी नियुक्त किया गया है पुलिस सुबह 5:00 बजे से लेकर रात को 11:00 बजे तक लगी रहती है। जैसे ही नो एंट्री में कोई ट्रक निकलता है तुरंत चालान व भारी भरकम जुर्माना बताकर सौदेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। जबकि नो एंट्री में ट्रक निकालने के नाम पर 500 रुपए लिए जाते हैं इसी चौराहे से पूर्व में भी वीडियो वायरल हुई थी जिसमें एक मुख्य आरक्षी पर कार्रवाई करते हुए मिनिमम वेतन कर दिया उसके अलावा भी कई बार अवैध वसूली से संबंधित वीडियो चौकी पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के वीडियो वायरल होते रहे हैं।जो अब वीडियो वायरल हुए हैं वह थाना हरीपर्वत के अंतर्गत रिंग रोड चौकी के मुख्य आरक्षी का  है जो वाटर वर्क्स से निकल रहे ट्रकों व ट्रैक्टरों से खड़े होकर गाड़ी वालों को इशारा करके रुकने पर पेठे वाले की ढकेल पर भेज देता है और खुद  भी रुपए लेता है चौराहे पर यूं तो ढकेल वालों का भी आतंक बना रहता है मगर पुलिस के नो एंट्री में ट्रक निकलने के पैसे रखने का काम इनके द्वारा ही किया जाता है जब खेल खत्म हो जाता है तो ढकेल वालों से पैसे लेकर पुलिस वाले चले जाते हैं।

   सबसे बड़ा सवाल यह है  की मुजरिमों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जाती है और मुजरिमों को पकड़ा जाता है । मगर पुलिस के उच्च अधिकारी अपने अधीनस्थों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज आखिर क्यों नहीं निकालते क्या अपने अधीनस्थों की नमस्ते  लेने के उद्देश्य से फुटेज नहीं निकाली जाती यदि आज भी चौराहे की फुटेज निकालकर चेक कर ली जाए तो कई अन्य पुलिसकर्मी भी निलंबित के दायरे में आते हुए दिखाई देंगे। 

आगरा कमिश्नर ने लिया संज्ञान
सुबह वाटर वर्क्स चौराहे पर नो एंट्री में भारी वाहनों को रुपए लेकर थाना हरीपर्वत के रिंग रोड चौकी के एक सिपाही द्वारा निकाला जा रहा था जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।अबैध वसूली के वायरल वीडियो का आगरा कमिश्नर ने संज्ञान लिया और तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित कर दिया और सहायक पुलिस आयुक्त हरीपर्वत को जांच सौंप दी।

video

Pages