योगी यूथ ब्रिगेड ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत लगाएं गये पौधे ।
आगरा-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत योगी यूथ ब्रिगेड द्वारा प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर के नेतृत्व में शनिवार को राजपुर चुंगी स्थित इंदिरापुरम पानी की टंकी के पास पार्क एवं गौशाला में वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान पीपल, जामुन, एलोवेरा, आवंला आदि के पौधे लगाए गए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष भाजपा नेता प्रदीप भाटी ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए और बीमारियों से निजात पाने के लिए हर नागरिक को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए । पेड़ हमें ऑक्सीजन देने का कार्य करते हैं छांव देने का कार्य करते हैं प्रकृति का संरक्षण अति आवश्यक है सभी को पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए ।
योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। ये हवा को शुद्ध, पानी को संरक्षित व जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं वृक्षारोपण का कार्य सामाजिक संगठनों संस्थाओं और सरकारों का ही नहीं भारत के प्रत्येक नागरिक का है पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम दो पौधे अवश्य लगाने चाहिए एवं उसकी देखभाल भी करें ताकि पौधरोपण करने का उद्देश्य पूरा हो सके ।