होमगार्ड्स जवानों का किया आकस्मिक निरीक्षण
डिप्टी कमांडेंट जनरल, होमगार्ड्स, पश्चिमी परिक्षेत्र संजीव कुमार शुक्ल तथा पुलिस उपायुक्त, यातायात अरुण चंद ने होमगार्ड्स जवानों का किया आकस्मिक निरीक्षण
अधिक आयु तथा अक्षम जवानों की ड्यूटी ट्रैफिक में न लगाने तथा होमगार्ड्स की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश
आगरा:-गुरुवार को जनपद की ट्रैफिक पुलिस लाइंस में ट्रैफिक होमगार्ड्स की दूसरी शिफ्ट के जवानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें लगभग 200 जवान उपस्थित मिले।
सभी जवानों को ट्रैफिक के सुचारू रूप से संचालन एवं पब्लिक के साथ विनम्र व्यवहार के निर्देश दिए गए। उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में भी उचित निर्देश दिए गए। लगभग 15 अधिक आयु एवं अशक्त जवानों को ट्रैफिक के बजाए अन्यत्र ड्यूटी पर नियोजित करने के निर्देश दिए गए।
जवानों के ट्रैफिक प्रशिक्षण, नियमानुसार आमद, नित्यप्रति उपस्थिति दर्ज़ कराने और मस्टर रोल भुगतान में की जा रही अनेक त्रुटियों का तत्काल निराकरण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव में सुधार किए जाने के निर्देश दिए गए।
इस निरीक्षण में पुलिस उपायुक्त अरुण चंद, टीआई ब्रजेश पाठक, ट्रैफिक हवलदार विनय कुमार , हवलदार संजय एवं सीए अलोक कुमार उपस्थित रहे।
....................