एक साल पूर्व खोए हुए बच्चे को थाना शाहगंज पुलिस ने किया परिजनों को सुपुर्द - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 4 अगस्त 2023

एक साल पूर्व खोए हुए बच्चे को थाना शाहगंज पुलिस ने किया परिजनों को सुपुर्द

एक साल पूर्व खोए हुए बच्चे को थाना शाहगंज पुलिस ने किया परिजनों को सुपुर्द

-------------------------------
परिजनों और क्षेत्र के लोगों ने किया आगरा पुलिस शाहगंज का धन्यवाद
---------------------------
आगरा / उत्तर प्रदेश के आगरा में जगनेर रोड स्थित कमाल खाँ थाना शाहगंज पुलिस ने गुमशुदा बच्चों को सकुशल परिजनों को सुपुर्द करने का मामला सामने आया है ताज नगरी आगरा के राधे वाली गली व , कमाल खॉ क्षेत्रों में गुमशुदा बच्चो की वारदातों में, लगातार इजाफा हो रहा है! इस प्रकार की वारदात को रोकने के लिए, आगरा पुलिस लगातार अभियान चला रही हैं! इसी अभियान के तहत थाना शाहगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है! थाना शाहगंज पुलिस ने एक 15 वर्षीय नाबालिक बच्चे जीशान को विभिन्न लोगों से पूछताछ व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है क्षेत्र में जैसे ही पुलिस के द्वारा जीशान को घर लाया गया तो घर पर देखने वालों का तांता लग गया वहीं दूसरी और परिजनों का कहना है कि 25 जुलाई 2022 को हमारा 15 वर्षीय पुत्र जीशान घर से कमाल खां दरगाह जाने की कह कर गया था जब से अभी तक घर वापस नहीं आया हमने आस-पड़ोस के साथ साथ अपने रिश्तेदारों में काफी तलाश की मगर निराशा ही हाथ लगी काफी पूछताछ करने के बाद थाना शाहगंज पुलिस को गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और आज 1 साल बाद हमें हमारा जीशान सकुशल आगरा पुलिस थाना शाहगंज के द्वारा मिला है परिजनों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों ने थाना शाहगंज पुलिस की काफी प्रशंसा की है।

video

Pages