गीतांजली फाउंडेशन के सदस्यों ने मदद कर बदली नशे की लत में बर्बाद हो रहे युवा की जिंदगी:
मथुरा: नशे ने हमारी समाज की जड़ों को इस तरह से पकड़ लिया है कि कोई भी इससे बच नही पा रहा है। बच्चो से लेकर बुजुर्गों तक सब इसकी चपेट में आ रहे है, नशा करना आज के युवाओं के लिए दिखावा हो गया है। एक ऐसे ही युवा व्यक्ति गीतांजली फाउंडेशन टीम को भूतेश्वर चौराहे के पास बहुत ही बुरी स्थिति में बैठे मिले, उनकी उम्र लगभग 30 - 35 वर्ष होगी परन्तु नशे की वहज से वह अपना जीवन बर्बाद कर चुके थे। यह मथुरा के ही रहने वाले है परंतु नशे की चपेट में आने की वजह से घर छोड़ कर सड़क किनारे रहने को मजबूर हैं। टीम के सदस्यों ने उन्हें घर ले जाने के लिए पूछा परन्तु अब यह वह पर भी नही जाना चाहते थे। नशे करने की वजह से उनका शरीर भी पूरा सुख चुका था, शरीर पर कई सारे घाव थे जो सड़ने जैसी स्थिति में थे। संस्था के सदस्यों ने उनको डॉक्टर के पास ले जा कर सबसे पहले उनके घावों को ठीक करवाया। नशे की लत में इतने समय से कुछ खाना नही मिलने की वजह से उनकी हालत बोहोत खराब हो चुकी थी। टीम ने उनको भोजन करवाया तथा उनको साफ सुधरा कर कपड़े पहनाकर उनकी स्थिति ठीक की गई। गीतांजली फाउंडेशन के सदस्य ऐसे कई बेसहारा लोगों की रोज मदद करता है और कई गरीब लोगों के जीवन मे बदलाव लाने की कोशिश कर रहा है। समाज को नशे की लत से बचाने के लिए संस्था द्वारा नशा मुक्ति अभियान भी चलाया जा रहा है। जिससे जनता जागरूक हो सके और नशे जैसी गंदी चीजो से बचे।