मौजा जगनपुर, सिकन्दरपुर व खासपुर में सरकारी जमीन पर राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा किये गये अबैध अतिक्रमण व कब्जे का तहसील प्रशासन द्वारा किया गया चिन्हांकन। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 13 सितंबर 2023

मौजा जगनपुर, सिकन्दरपुर व खासपुर में सरकारी जमीन पर राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा किये गये अबैध अतिक्रमण व कब्जे का तहसील प्रशासन द्वारा किया गया चिन्हांकन।

मौजा जगनपुर, सिकन्दरपुर व खासपुर में सरकारी जमीन पर राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा किये गये अबैध अतिक्रमण व कब्जे का तहसील प्रशासन द्वारा किया गया चिन्हांकन।

राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग, आगरा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य के विरूद्ध आम रास्ता अवरूद्ध करने तथा अनाधिकृत कब्जा करने पर दर्ज करायी एफ0आई0आर0।

आगरा- मौजा खासपुर, मौजा जगनपुर मुश्तकिल पहुंचकर तहसील सदर की राजस्व टीम द्वारा नहर, आम रास्ता, टेनरी, बिजली घर, खाद के गड्ढे, खेल का मैदान व बंजर जमीन के रूप में दर्ज विभिन्न गाटा संख्या की पैमाईश कर चिन्हांकन किया गया। मौके पर पाया गया कि विभिन्न स्थानों पर गेट, दीवार आदि लगाकर सरकारी भूमि का अवैध अतिक्रमण कर कब्जा किया गया है, जिससे जनसामान्य को आने-जाने में गम्भीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा था तथा तनाव की स्थिति बनी हुई थी। तहसील प्रशासन ने राधास्वामी सत्संगसभा द्वारा उक्त सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण व कब्जे तथा आम रास्ता अवरूद्ध करने पर राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग, आगरा के अध्यक्ष, गुरू प्रसाद सूद, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव तथा अन्य के विरूद्ध भा0द0स0 की धारा 447 व सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 03 व 05 में थाना न्यू आगरा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई। 


---------------

video

Pages