मिर्जापुर में दिनदहाड़े हुई लूट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कसा तंज,यूपी में कुछ भी सुरक्षित नहीं,सरकार से की ये मांग - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 13 सितंबर 2023

मिर्जापुर में दिनदहाड़े हुई लूट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कसा तंज,यूपी में कुछ भी सुरक्षित नहीं,सरकार से की ये मांग

मिर्जापुर में दिनदहाड़े हुई लूट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कसा तंज,यूपी में कुछ भी सुरक्षित नहीं,सरकार से की ये मांग

मिर्जापुर।उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शहर में मंगलवार को दिनदहाड़े बेखौफ चार बदमाशों बैंक की कैश वैन को लूट लिया। बदमाशों ने गार्ड और कैशियर समेत चार लोगों को गोली मारकर 39 लाख रुपए लूट लिए।लूट की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि यूपी में कुछ भी सुरक्षित नहीं हैं।इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।

मिर्जापुर में हुई लूट की तस्वीर को एक्स पर पोस्ट कर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लिखा कि मिर्जापुर में बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या एवं 22 लाख की लूट से उप्र भयभीत है। घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। उप्र में घर, दुकान, बैंक कुछ भी सुरक्षित नहीं है। झूठे इवेटों, चुनाव और वीवीआईपी की आवभगत में ही लगे प्रशासन के पास जनता की सुरक्षा के लिए समय ही कहां है।

 
मिर्जापुर शहर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर स्थित एक्सिस बैंक में कैश लेकर आए कैश वैन पर मंगलवार दोपहर पौने एक बजे दिनदहाड़े दो मोटरसाइकिल से आए चार बदमाशों ने हमला बोल दिया।कई राउंड फायरिंग हुई,बैंक के गार्ड और दो कैशियर को गोली मारकर कैश से भरा बक्सा, बैग और राइफल लेकर हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश भागने लगे।इसी दौरान आगे एक मोटरसाइकिल सवार, बदमाशों की बाइक में टक्कर मारकर रोकने का प्रयास किया तो उसके पैर में गोली मार दी। बदमाश कैश से भरा बैग व बक्सा लेकर भाग गए। बक्से में 39 लाख रुपये नकदी होना बताया जा रहा है। चारो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां एक गार्ड की मौत हो गई। तीन का उपचार चल रहा है।लूट की घटना से शहर में दहशत का माहौल है।

video

Pages