प्रेमिका के चक्कर में पत्नी को बोला तीन तलाक, मुकदमा दर्ज
जनपद आगरा:-कानून बन जाने के बाद भी तीन तलाक की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। महिलाओं को आए दिन इस प्रताड़ना से गुजरना पड़ रहा है। शहर में फिर ऐसी घटना हुई है थाना शाहगंज क्षेत्र के एक युवक ने प्रेमिका के चक्कर में अपनी पत्नी का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किया और अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया , पत्नी ने थाना शाहगंज में पति सहित अन्य ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर कार्यवाही की बात कह रही है ।
जनपद आगरा के इस्लाम नगर टेडी बगिया थाना ट्रांसयमुना की रहने बाली पीड़िता मुस्कान ने बताया कि मेरी शादी करीब 3 वर्ष पूर्व आजमपाड़ा थाना शाहगंज निवासी रमजान पुत्र इस्माइल के साथ मय दान दहेज के मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुई थी मेरे माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार करीब 6 लाख रुपया खर्च किया था निकाह के बाद जब मैं अपनी ससुराल पहुंची तो मेरे पति रमजान ,ससुर इस्माइल ,सास मुन्नी बेगम ,जेठ वकील ,जेठानी रुखसाना ,भतीजी अंजना दिए गए दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे तथा अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए अपाचे मोटरसाइकिल व ₹50000 की मांग करने लगे मैंने उक्त ससुरालीजनों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन यह लोग नहीं माने और दहेज की मांग की खातिर मेरा शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न कर मारपीट करने लगे मेरे पति के अन्य कई महिलाओं से अनैतिक संबंध है मई 2022 में मैंने अपने पति को किसी महिला से अश्लील वीडियो चैट करते हुए पकड़ लिया था जिसकी मना करने पर मेरे पति व उक्त ससुरालीजनों ने मारपीट कर मात्र पहने हुए एक जोड़ी कपड़े में पति द्वारा तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया तथा धमकी दी कि अगर यहां दोबारा आई तो जान से मार देंगे मैं तभी से अपने मायके में रह रही हूं मेरे पति के कई महिलाओं से अनैतिक संबंध है जिनकी आपत्तिजनक वीडियो फोटो मैंने उसके मोबाइल से निकाल लिए हैं।