आगरा में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के अन्तर्गत नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का गहन निरीक्षण किया गया।
आगरा:- प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार द्वारा एस०एन० मेडिकल कालेज, आगरा में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के अन्तर्गत नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य डा० प्रशान्त गुप्ता, समस्त विभागाध्यक्ष एवं सुपर स्पेशलिस्टों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने कहा कि कालेज की सुपर स्पेशलिटी सेवाओं को बेहतर रूप से संचालित किया जाय। यहाँ सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के शुरू होने से आगरा के साथ ही आस पास के जनपदों एवं सीमावर्ती राज्यों के गरीब मरीजों को आगरा में ही उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं आसानी से प्राप्त हो सकेंगीं।