वातावरण में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में मंडलायुक्त ने जारी किए निर्देश
उपाध्यक्ष, विकास प्राधिकरण, आगरा / मथुरा / फिरोजाबाद तथा नगर आयुक्त,नगर निगम, आगरा / मथुरा / फिरोजाबाद, मुख्य अभियंता,लोक निर्माण विभाग, आगरा, समस्त अधिशासी अधिकारी,नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत, आगरा मंडल हेतु विस्तृत दिशा निर्देश किए जारी
आगरा:- मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी द्वारा शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में वर्तमान में वातावरण में बढ़ रहे,वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुपालन में संबंधित को विस्तृत दिशानिर्देश देते हुए इनका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को आदेशित किया, मंडलायुक्त द्वारा दिए निर्देशों में वायु प्रदूषण की प्रभावी रोकथाम से संबंधित बताया गया कि अधिकाश सड़कों पर मैनुअल स्वीपिंग के बजाय मैकेनिकल स्वीपिंग करायी जाय।सड़कों के दोनों ओर दिन में दो बार जनपद में उपलब्ध पानी के टैंकरों एवं स्मोग गन से जिला स्तर पर उपलब्ध सभी मशीनों से व्यापक रूप से पानी का छिड़काव कराया जाय।सभी बड़े निजी एवं सार्वजनिक निर्माणाधीन स्थलों पर पानी के टेंकरों और स्मोग गन का अनिवार्य रूप से उपयोग कराया जाय।वायु की गुणवत्ता ज्यादा खराब होने वाले क्षेत्रों में पानी का छिड़काव करने के लिये,अग्निशमन वाहनों का प्रयोग किया जा सकता है।सभी निर्माणाधीन स्थलों को ढकने के लिए हरे जाल / पर्दे का उपयोग किया जाये। श्रेणी सी व डी के कूड़े को प्राथमिकता के आधार पर उठवा लिया जाये और उसे रिसाइकिल प्लान्ट करने हेतु भेजा जाये। सभी निजी एवं सार्वजनिक संस्थाओं से उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन कराये जाने हेतु प्रवर्तन टीमों का गठन किया जाय और उल्लघन पाये जाने पर अर्थदण्ड अधिरोपित किया जाय। मंडलायुक्त ने मंडल के सभी जनपदों में शासन के उपरोक्त निर्देशों का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए अनुपालन आख्या मंडलायुक्त कार्यालय को तत्काल प्रेषित करने के निर्देश दिए।
....….........................