दीपावली को लेकर पुलिस ने की व्यापारियों के साथ बैठक - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 8 नवंबर 2023

दीपावली को लेकर पुलिस ने की व्यापारियों के साथ बैठक

दीपावली को लेकर पुलिस ने की व्यापारियों के साथ बैठक

जनपद आगरा मुनीष अल्वी:-जिले के थाना ट्रांस यमुना में आगामी पावन पर्व दीपावली को लेकर मंगलवार को थानाध्यक्ष सुमनेश विकल की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में थानाध्यक्ष ने व्यापारियों से कहा कि सबसे पहले तो आप सभी अपनी अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगबाएँ इससे आपको भी सुविधा मिलेगी साथ ही कोई घटना घटती है तो पुलिस को काफी मदद मिलेगी ।साथ ही व्यापारियों से कहा कि बैंक सबंधी लेनदेन के दौरान भी सावधानी बरतें । त्यौहार पर पुलिस की थाना क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर नजर रहेगी कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तुरन्त पुलिस को सूचना दें जिससे उस पर जांच पड़ताल कर तत्काल कार्यवाही हो सके।
व्यापारियों ने कहा कि टेडी बगिया पर जाम की स्थिति बनी रहती है उससे भी निजात मिले साथ ही कहा कि संवेदनशील जगहों पर पुलिस गश्त बढ़ाने की भी जरूरत है ।

व्यापारियों के साथ बैठक के दौरान टेडी बगिया चौकी इंचार्ज विधान चन्द्र कुशवाह एंव एसआई राजकुमार गोस्वामी ने कहा कि त्यौहार पर कानून की हद से बाहर जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। कहा कि मिलजुल कर त्योहार मनाने से इसकी खुशियां और बढ़ जाती है। दीपावली खुशी, प्यार और शांति का पर्व है। पुलिस प्रशासन त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है।प्रेम,भाईचारे के साथ त्यौहार को मनाएं ।

बैठक के दौरान मुख्य रूप से टेडी बगिया व्यापार बाजार कमेटी के अध्यक्ष लाजपत अग्रवाल, चोब सिंह धाकरे,अली मोबाइल,अली इलेक्ट्रॉनिक्स,बंसल बर्तन भंडार,सैलू जाट,अरुण फर्नीचर, दीपक ज्वैलर्स, राहुल ज्वैलर्स,जय अम्बे ज्वैलर्स सहित क्षेत्र के अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

video

Pages