आगरा में 12 घंटे से ज्यादा लगातार पड़ी बारिश अब थम गई है, लेकिन अगर आप बाहर सड़कों पर निकल रहे हैं तो थोड़ा संभल कर. सड़कों पर बड़े—बड़े गड्ढे खतरनाक हो सकते हैं… - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 19 सितंबर 2024

आगरा में 12 घंटे से ज्यादा लगातार पड़ी बारिश अब थम गई है, लेकिन अगर आप बाहर सड़कों पर निकल रहे हैं तो थोड़ा संभल कर. सड़कों पर बड़े—बड़े गड्ढे खतरनाक हो सकते हैं…

आगरा में 12 घंटे से ज्यादा लगातार पड़ी बारिश अब थम गई है, लेकिन अगर आप बाहर सड़कों पर निकल रहे हैं तो थोड़ा संभल कर. सड़कों पर बड़े—बड़े गड्ढे खतरनाक हो सकते हैं… आगरा में रात तीन बजे के बाद से शुरू हुई बारिश आज शाम करीब 4 बजे जाकर थमी है. कभी झमाझम तो कभी रिमझिम के रूप में बरसात पड़ती ही रही. हालांकि अब बरसात थम चुकी है लेकिन अगर आप बाहर निकलने जा रहे हैं तो शहर की सड़कों के बड़े—बड़े गड्ढे आपके लिए खतरनाक हो सकते हैं. शहरभर की सड़कों का हाल इस समय बेहाल बना हुआ है. आप कहीं भी चले जाइए सड़क पर गड्ढे आपको मिल ही जाएंगे. मदिया कटरा से कैलाशपुरी जाने वाले रोड पर गड्ढों की गिनती ही नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा आरबीएस तिराहा के पास गहरे गड्ढे हैं. कहीं गड्ढे रोड कटिंग की वजह से हो गए हैं तो कहीं सीवर लाइन की वजह से सड़कें धंसी हुई हैं. आवास विकास हो या फिर केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड, यहां सीवर लाइन डलने के बाद सड़कों को ठीक तो किया गया लेकिन बारिश के बाद यह सड़कें धंस गई हैं और गड्ढे हो गए हैंं. एग्जाम के कारण भीगते हुए स्कूल गए बच्चे आगरा के स्कूलों में इस समय एग्जाम चल रहे हैं. ऐसे में बच्चों को भीगते हुए ही स्कूल जाना पड़ा. हालांकि कई स्कूल ऐसे भी हैं जिन्होंने रैनी डे घोषित करके एग्जाम को पोस्टपोन कर दिया. 8 बजे तक 27 एमएम हुई बारिश आगरा में पिछले सप्ताह ही रिकॉर्ड 209 एमएम बारिश 48 घंटे के अंदर हुई थी. आज रात को तीन बजे से हो रही बारिश लगातार जारी है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह 8 बजे से आज सुबह 8 बजे तक आगरा में 27 एमएम बारिश हो गई है. यह बारिश आज 100 एमएम से अधिक हो सकती है।

video

Pages