आगरा में ब्वाय फ्रेंड से मिलने आई युवती के साथ होटल में रेप, साथी ने बनाया वीडियो। दुबई के युवक से फेसबुक पर हुई थी दोस्ती। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 19 सितंबर 2024

आगरा में ब्वाय फ्रेंड से मिलने आई युवती के साथ होटल में रेप, साथी ने बनाया वीडियो। दुबई के युवक से फेसबुक पर हुई थी दोस्ती।

आगरा में ब्वाय फ्रेंड से मिलने आई युवती के साथ होटल में रेप, साथी ने बनाया वीडियो। दुबई के युवक से फेसबुक पर हुई थी दोस्ती। आगरा पुलिस के अनुसार, सिरसागंज की रहने वाली शादीशुदा युवती की सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक से दोस्ती हुई, युवक ने खुद को दुबई का रहने वाला बताया और उससे मिलने के लिए 24 अगस्त को आगरा आने के लिए, युवक ने यह भी कहा कि वह उसने के लिए ज्वैलरी लेकर आएगा। 24 अगस्त को आगरा ब्वाय फ्रेंड से मिलने आई युवती युवती अपने सोशल मीडिया पर बने ब्वाय फ्रेंड से मिलने के लिए 24 अगस्त को आगरा आ गई। घर पर बताया कि वह आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में दवा लेने जा रही है। आगरा आने पर उसकी दुबई के रहने वाले ब्वाय फ्रेंड से बात की, उसने बताया कि उसे एयरपोर्ट पर पकड़ लिया है। 10 हजार रुपये मांग रहे हैं। युवती आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंच गई । कैंट स्टेशन पर युवती रोने लगी, उसी दौरान दो युवक आ गए, युवती ने उन्हें पूरी बात बताई, एक युवक ने दुबई का रहने वाले युवक के एकाउंट में पांच हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। युवती ने युवकों से कहा कि उसे रात में आगरा ही ठहरना है वह रात में आगरा आ जाएगा। दोनों युवक उसे अपने साथ बिचपुरी ले गए। होटल में किया रेप, वीडियो बनाया युवती का आरोप है दोनों युवक उसे बिचपुरी स्थित होटल में ले गए, युवती ने दोनों युवकों से कहा कि उसका दोस्त रात में आ गया तो वह कैसे जाएगी, इसलिए दोनों युवकों को भी रोक लिया। युवती का आरोप है कि दोनों युवकों ने होटल में उसके साथ बारी बारी से रेप किया। इसी दौरान उनका एक मित्र भी आ गया, उसने युवती का वीडियो बना लिया। उसका मोबाइल छीन लिया। युवती को करने लगे ब्लैकमेल युवती का आरोप है कि , युवक उसे ब्लैकमेल करने लगे। युवती से 80 हजार रुपये मांगे, युवती ने 40 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद दो लाख रुपये मांगने लगे, रुपये न देने पर युवती के परिजनों के पास उसके वीडियो भेज दिया। 16 सितंबर को युवती आगरा के थाना सदर आई, उसने पूरी बात बताई। पुलिस ने दो युवकों को किया अरेस्ट पुलिस ने कागरौल के रहने वाले गांव अखबाई निवासी विशाल और नीरज को पकड़ा लिया, वीडियो बनाने वाला भूपेंद्र भरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

video

Pages