आगरा के एसएन में भर्ती स्वाइन फ्लू से पीड़ित महिला की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव.
आगरा में रविवार को 55 वर्षीय महिला की स्वाइन फ्लू रिपोर्ट एक दिन पहले जहां निजी पैथोलॉजी की रिपेार्ट में पॉजिटिव आई थी, वहीं आज एसएन में की गई रिपोर्ट में वह स्वाइन फ्लू से पीड़ित नहीं पाई गई है और उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. एसएन के आईसोलेशन में भर्ती इस महिला को उसके परिजन डिस्चार्ज कराकर ले गए हैं.
नोडल अधिकारी एसएम प्रजापति के अनुसार मुजफ्फरनगर से अपनी बेटी से मिलने सिकंदरा क्षेत्र में आई 55 साल की महिला में को करीब पांच दिनों से तेज बुखार था. पीड़ित महिला ने निजी पैथोलॉजी में जांच कराई तो इसमें वह स्वाइन फ्लू से पॉजिटिव मिली. जानकारी होने पर महिला को एसएन की इमरजेंसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. आज महिला की एसएन में जांच की गई तो इसमें उसकी स्वाइन फ्लू रिपोर्ट निगेटिव आई है. महिला को उसके परिजन डिस्चार्ज कराकर ले गए हैं.