इटावा में पहली डिजीटल लाइव स्क्रीन का एसएसपी ने किया शुभारंभ - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 18 सितंबर 2024

इटावा में पहली डिजीटल लाइव स्क्रीन का एसएसपी ने किया शुभारंभ

इटावा में पहली डिजीटल लाइव स्क्रीन का एसएसपी ने किया शुभारंभ इटावा । पत्रकारिता जगत के मशहूर मारूफ पत्रकार मरहूंम जुनैद तैमूरी की याद में इटावा में पहली बार डिजीटल लाइव स्क्रीन एलईडी तैमूरी न्यूज का शास्त्री चौराहे पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। मरहूम जुनैद तैमूरी के छोटे पुत्र एवं तैमूरी लाइव टी वी न्यूज के संचालक सैफ तैमूरी ने कहा कि हमने अपने पिता की याद में तैमूरी लाइव टी वी का संचालन किया है जिससे उनकी यादें लोगों के जीवन में जिंदा रहे। इस स्क्रीन के लगाये जाने से शहर के लोग स्क्रीन पर अपने संस्थान व प्रतिष्ठान का प्रचार प्रसार करा सकेंगे व जिले की खबरों से भी रूबरू होंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि एसएसपी संजय कुमार वर्मा को प्रतीक चिन्ह देकर सैफ तैमूरी ने सम्मानित किया। और सभी अतिथियों का बुके एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। क़ौमी तहफफुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास ने मरहूंम जुनैद तैमूरी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री तैमूरी पत्रकारिता युग के प्रमुख स्तंभ थे ,जिन्होंने अपनी ईमानदारी निडरता के साथ पत्रकारिता में नये आयाम स्थापित किये और कभी भी अपने उसूलों से समझौता नहीं किया इसलिए वह दबंग पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे। इस मौके पर पंजाब केसरी ब्यूरो चीफ मसूद तैमूरी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार ग़ौर, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम शंकर शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता जुबैर तैमूरी, एडवोकेट अक्षय राज भदौरिया, पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल कैलाश यादव ‌पुलिस मार्डन स्कूल के प्रिंसिपल अभिषेक सक्सेना, पूर्व चेयरमैन जहीर अंसारी ,भाजपा नेता कृष्ण मुरारी गुप्ता , रिनेशा एकेडमी की डायरेक्टर सुशीला राजावत,अशोक शर्मा , इंसानी भाईचारा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आमीन भाई, आदि अतिथियों का सैफ तैमूरी ने स्वागत किया।

video

Pages