01 नवंबर का सार्वजनिक अवकाश, 09 नवंबर (द्वितीय शनिवार) को साम्प्रन्य कार्य दिवस की भांति खुलेगें शासकीय कार्यालय। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

01 नवंबर का सार्वजनिक अवकाश, 09 नवंबर (द्वितीय शनिवार) को साम्प्रन्य कार्य दिवस की भांति खुलेगें शासकीय कार्यालय।

01 नवंबर का सार्वजनिक अवकाश, 09 नवंबर (द्वितीय शनिवार) को  साम्प्रन्य कार्य दिवस की भांति खुलेगें शासकीय कार्यालय।

आगरा-अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा वर्ष-2024 हेतु निगोशिएबुल इन्स्ट्रुमेन्ट एक्ट 1881 के अधीन घोषित राजपत्रित अवकाशों के अन्तर्गत प्रस्तार-2 के कमांक 20 पर दिनांक 31/10/2024 को दीपावली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि प्रदेश में दीपावली का पर्व दिनांक 31/10/2024 के साथ-साथ दिनांक 01/11/2024 दिन शुक्रवार को भी मनाया जायेगा। उक्त शासनादेश में दिनांक 01/11/2024 का सार्वजनिक अवकाश उक्त एक्ट के तहत इस शर्त के अधीन घोषित किया है कि दिनांक 09/11/2024 (दिन शनिवार) को शासकीय कार्यालय साम्प्रन्य कार्य दिवस की भांति खुले रहेगें।
अतः उक्त शासन्हदेशानुसार आगरा जनपद में समस्त राजकीय कार्यलयों में दिनांक 01/11/2024 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा तथा दिनांक 09/11/2024 (दिन द्वितीय शनिवार) को जनपद के समस्त शासकीय कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की भांति खुले रहेगें।
--------------------------------

video

Pages