आगरा में सेब 90 रुपये तो टमाटर 120 रुपये किलो. त्योहार से पहले सब्जियों के रेट जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. गोभी, धनिया, नींबू के दाम भी आसमान पर
त्योहार का समय चल रहा है. दशहरा, शरद पूर्णिमा, करवाचौथ, अहोई अष्टमी के बाद दीपावली का जैसे त्योहार लाइन में हैं, लेकिन इससे पहले ही सब्जियों के दामों ने आगरावासियों के होश उड़ा दिए हैं. महंगाई की मार से हरकोई बेहाल है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आगरा में टमाटर जहां 120 रुपये किलो मिल रहा है तो वहीं अच्छी क्वालिटी का सेब के दाम 90 से 100 रुपये किलो बिक रहा है. बीते कुछ समय में अधिकांश सब्जियों की कीमतों में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है. गोभी मार्केट में आ गई है लेकिन यह भी 100 रुपये किलो से ऊपर ही बिक रही है. सब्जी व्यापारियों की मानें तो इस महंगाई का कारण बारिश में फसल खराब होना है.
कैसे हो रहा है मैनेज, ये महिलाएं ही जानती हैं
महंगाई की इस मार में अपने रसोई का ध्यान रखनी वाली महिलाएं ही जानती हैं कि वो कैसे मैनेज करके चल रही हैं. लगभग हर सब्जी में टमाटर का प्रयोग किया जाता है लेकिन टमाटर के दाम आसमान पर हैं. ऐसे में महिलाओं को कई आवश्यकताओं की कटौती करनी पड़ रही है.
रेस्टोरेंट में सलाद से दूर हुआ टमाटर
टमाटर के हाल तो इतने निराले हो गए हैं कि अब वो रेस्टोरेंट व ढाबों पर मिलने वाले सलाद से दूर हो गया है. लोगों को प्याज व मूली के ही पीस सलाद में मिल रहे हैं.
ये हैं रेट
टमाटर 120 रुपये किलो फुटकर में
फूल गोभी 100 से 120 रुये किलो
धनिया 100 रुपये किलो
नींबू 160 रुपये
भिंडी 60 रुपये
अदरक 80 रुपये
शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
Home
Unlabelled
आगरा में सेब 90 रुपये तो टमाटर 120 रुपये किलो. त्योहार से पहले सब्जियों के रेट जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. गोभी, धनिया, नींबू के दाम भी आसमान पर
