आगरा कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन 55 विद्यार्थियों ने किया रक्तदान - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 19 नवंबर 2024

आगरा कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन 55 विद्यार्थियों ने किया रक्तदान

आगरा कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन 
55 विद्यार्थियों ने किया रक्तदान 

आगरा कॉलेज एनसीसी आर्मी विंग, गर्ल्स  विंग एवम् एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान  में रक्तदान शिविर आयोजन ऑडिटोरियम हॉल में किया गया । शिविर में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, किंतु 55 छात्र-छात्राएं ही रक्तदान कर  पाए। अंडरवेट, अंडरएज एवं कम हीमोग्लोबिन के कारण बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं रक्तदान नहीं कर पाए।

 कार्यक्रम के प्रारम्भ में एनसीसी आर्मी विंग के कैप्टन अमित अग्रवाल ने भूमिका रखते हुए शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वर्ष में काम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। 

मुख्य प्रानुशासक डॉ चंद्रवीर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया एवम्  गर्ल्स विंग प्रभारी कैप्टन रीता निगम ने आभार प्रकट किया।

यह  शिविर एसएन मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक की 
प्रभारी डॉ नीतू चौहान एवं काउंसलर प्रमोद कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ। उन्होंने कैडेट्स को रक्तदान के महत्व को विस्तार से समझाया तथा रक्तदान के संबंध में व्याप्त भ्रांतियां को उदाहरण के माध्यम से दूर किया।

रक्तदान शिविर के प्रायोजक एचडीएफसी बैंक के सर्कल हैड विजय चौबे , निशांत अग्रवाल योगेश कुमार ने सभी रक्तदानियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया।
शिविर में यूओ तमन्ना परमार, लवकुश, राहुल, अरुण, प्रशांत, गुनगुन कुमारी आदि कैडेट्स का विशेष योगदान रहा।

video

Pages