परचून की दुकान से सामान चोरी करने वालों को दुकानदार ने कार सहित किया पुलिस के हवाले - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 1 नवंबर 2024

परचून की दुकान से सामान चोरी करने वालों को दुकानदार ने कार सहित किया पुलिस के हवाले

परचून की दुकान से सामान चोरी करने वालों को दुकानदार ने कार सहित किया पुलिस के हवाले बरहन (आगरा) जिले के थाना बरहन क्षेत्र की चौकी आंवलखेड़ा से कुछ कदम दूरी पर बनी परचून की दुकान से सामान चोरी करने वाले तीन आरोपी पुलिस के हवाले हुए हैं। साथ ही एक आरोपी फरार हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता फिरोज पुत्र छिंदू खां निवासी आंवलखेड़ा ने थाने में तहरीर देते हुए कहा है कि गुरुवार को शाम चार से साढ़े चार बजे के बीच बॉलरों कार सवार चार व्यक्ति मेरी दुकान पर समान लेने आए थे। और चारों व्यक्ति शराब के नशे में थे। दुकान के बाहर एक बोरा गरी का रखा था। जिसका वजन करीब 25 किलो ग्राम से अधिक था। मेरी अनदेखी के कारण चारों व्यक्ति अपनी कार में गरी के बोरे को डाल कर ले गए। दुकानदार को जानकारी होने पर दुकान पर काम कर रहे मजदूरों ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। कार का पीछा करते हुए मजदूरों ने उक्त कार को गढ़ी मद्दे शराब के ठेके के पास रोक लिया। दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। उसके बाद मजदूरों ने कार सहित तीन लोगों को पकड़ लिया और चौकी पर लेकर आ गए। कार में सवार एक व्यक्ति मौके से भाग गया। थाना प्रभारी बरहन उदय वीर सिंह ने बताया है कि (1) भोजराज सिंह पुत्र रामबीर सिंह , (2) अतुल कुमार पुत्र रामपाल सिंह ,(3) योगेश कुमार पुता शिशुपाल सिंह बॉलरों कार जिसका नंबर यूपी 80 एफवाई 5960 सहित गिरफ्तार किए गए हैं। तीनों आरोपी जामपुर थाना बरहन के निवासी हैं। गैंग का एक साथी फरार है। शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया है।

video

Pages